दूसरे सत्र के चैम्पियन यू मुंबा और महाराष्ट्र के उनके प्रतिद्वंद्वी पुणे पल्टन ने शनिवार (25 जून) से शुरू हो रहे प्रो कबड्डी लीग के चौथे सत्र में अच्छे प्रदर्शन का भरोसा जताया। पुणे नए सत्र की शुरुआत हैदराबाद के तेलुगु टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा जबकि दूसरा मैच पहले ही दिन जयपुर पिंक पैंथर्स और यू मुंबा के बीच खेल जाएगा।

इसके बाद 26 जून को बेंगलुरु बुल्स और कोलकाता के बंगाल वारियर्स आमने सामने होंगे जबकि इसी दिन मुंबई और पुणे के बीच डर्बी मुकाबला होगा। अगले दिन वारियर्स और दबंग दिल्ली के अलावा पुणे और पटना पाइरेट्स के बीच मुकाबले होंगे। एनएससीआई में पहले चरण का अंत 28 जून को दिल्ली और पुणे के बीच मुकाबले के साथ होगा।