Pro Kabaddi 2018, Gujarat Fortunegiants vs UP Yoddha: गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स ने गुरुवार को क्वालीफायर-2 में यूपी योद्धा को 38-31 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल में शनिवार को गुजरात की टीम बेंगलुरू बुल्स के साथ फाइनल खेलेगी। गुजरात की ओर से सचिन ने सबसे अधिक 10 प्वॉइंट हासिल किए। वहीं प्रापंजन ने पांच और कप्तान सुनील कुमार ने तीन अंक बटोरे। इस मैच के दौरानगुजरात ने रेड से 22, टैकल से 10, आलआउट से चार और दो अतिरिक्त प्वॉइंट अपने नाम किया।
वहीं पिछले आठ मैचों में जीत हासिल करने वाली यूपी की टीम को इस मुकाबले में निराशा ही हाथ लगी है। यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने सात, नितेश कुमार ने छह, प्रशांत कुमार राय ने पांच प्वॉइंट हासिल किया। वहीं यूपी के नितेश ने इस सीजन में अपने 100 टैकल प्वॉइंट भी पूरे किए और ऐसा कारनामा करने वाले वह पहले खिलाड़ी बन गए।


यूपी योद्धा की टीम आखिरी के मिनटों में वापसी की कोशिश कर रही है। हालांकि, गुजरात अभी भी 6 प्वॉइंट्स आगे हैं। करीब दो मिनट का खेल बाकी है और इस दौरान यूपी को संभलकर खेलना होगा।
इसी बीच यूपी के डिफेंडर नीतेश कुमार ने इस सीजन 100 प्वॉइंट पूरे कर लिए हैं। प्रो कबड्डी लीग के इतिहास मे अभी तक किसी भी खिलाड़ी ने यह कारनामा नहीं किया था।
सचिन, के प्रपंजन और रोहित गुलिया का प्रदर्शन अभी तक गुजरात के लिए शानदार रहा है। इन खिलाड़ियों की बदौलत टीम ने इस मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
यूपी योद्धा इस मैच में दूसरी बार ऑल आउट हुई। यूपी के रेडर और डिफेंडर इस मैच के दौरान लय पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं।
यूपी योद्धा की टीम मैच में पिछड़ती नजर आ रही है। रोहित गुलिया एक बार भी आउट नहीं हुए और लगातार गुजरात को प्वॉइंट्स दिलाने का काम कर रहे हैं।
दूसरे हाफ का खेल शुरू। पहले हाफ में 5 प्वॉइंट्स की बढ़त लेने वाले गुजरात की कोशिश अपनी बढ़त और बड़ी करने की होगी। यूपी की टीम पिछड़ी हुई नजर आ रही है।
पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद गुजरात की टीम ने 5 प्वॉइंट की बढ़त बना ली है। वहीं यूपी की टीम की कोशिश दूसरे हाफ में वापसी करने की होगी।
डू और डाई रेड में के प्रपंजन को आउट कर यूपी ने दो प्वॉइंट हासिल कर लिया है। नीतेश कुमार ने सचिन को आउट किया। पहले हाफ से पहले दोनों ही टीम बढ़त बनाने की कोशिश करेंगे।
श्रीकांत जाधव डू और डाई रेड में परवेश भैंसवाल को आउट कर टीम को एक प्वॉइंट दिलाया। गुजरात डिफेंस में कमजोर नजर आ रही है। के प्रपंजन ने यूपी के दो खिलाड़ियों को वापस भेजा।
श्रीकांत जाधव ने सचिन विट्टाला को आउट कर यूपी को प्वॉइंट दिलाया। गुजरात की टीम सिर्फ दो रेडर के साथ इस मैच में उतरी है।
प्रशांत कुमार राय ने यूपी को बोनस प्वॉइंट दिलाने का काम किया। सचिन तंवर गुजरात के लिए लगातार तीन बार रेड किया और तीनों बार वह टीम को प्वॉइंट दिलाने में कामयाब रहे।
रिशांक देवाडिगा ने टॉस जीतकर पहले रेड करने का फैसला किया है। रिशांक देवाडिगा खुद पहला रेड करने गए, लेकिन प्वॉइंट हासिल करने में कामयाब नहीं हुए।
सचिन तंवर महेंद्र गणेश राजपूत, के प्रपंजन और अजय कुमार गुजरात के अहम खिलाड़ी हैं, जिनसे यूपी को सावधान रहना होगा।
यूपी ने अपने पिछले आठ मुकाबलों में लगातार जीत हासिल की है। जबकि गुजरात को क्वालीफायर वन में बेंग्लुरु के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
यूपी की ओर रोहित कुमार चौधरी और श्रीकांत जाधव का प्रदर्शन अभी तक कमाल का रहा है, दोनों ही खिलाड़ी इस लय को आज भी बरकरार रखना चाहेंगे।
वहीं यूपी की बात करें तो टीम के खिलाड़ी अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। यूपी ने इससे पहले दिल्ली को एलिमिनेटर मुकाबले में बड़े ही आसानी के साथ हरा दिया था।
इस सीजन अभी तक गुजरात का सफर शानदार रहा है, ऐसे में टीम के पास फाइनल में पहुंचने का आखिरी मौका होगा और वह इस मौके को ऐसे गंवाना नहीं चाहेगी।
रिशांक देवाडिगा (रेडर), आजाद सिंह (रेडर), भानु प्रताप तोमर (रेडर), प्रशांत कुमार राय (रेडर), रोहित कुमार चौधरी (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), सुलेमान कबीर (रेडर), नितिन मावी (डिफेंडर), नीतेश कुमार (डिफेंडर), जीवा कुमार (डिफेंडर), अमित (डिफेंडर), विश्व चौधरी (डिफेंडर), पंकज (डिफेंडर), सचिन चौधरी (डिफेंडर), अरकम शेख (ऑलराउंडर), नरेंद्र (ऑलराउंडर), सागर बी कृष्णा (ऑलराउंडर), सियोंग रियोलकिम (ऑलराउंडर)