प्रो कब्ड्डी लीग का चौथे सत्र के चौथे मुकाबले में सोमवार (27 जून) को दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स की टीम भिड़ रही है। इससे पहले रविवार (26 जून) को अंतिम पांच मिनट में रोहित कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरु बुल्स ने प्रो कबड्डी लीग के रोमांचक मुकाबले में रविवार (26 जून) को यहां बंगाल वारियर्स को 24-23 से हरा दिया।

यह मुकाबला मुख्य रूप से दोनों टीमों के डिफेंस के बीच था जिसमें बेंगलुरु की टीम ने धैर्य बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। मैच में अधिकांश समय वारियर्स की टीम जीत की दावेदार लग रही थी लेकिन रोहित कुमार की अगुआई में बेंगलुरु की टीम वापसी करने में सफल रही।

जबकि शनिवार (25 जून) को हुए दो मुकाबलों में पुणे पल्टन ने हैदराबाद के तेलुगु टाइटंस पर जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को शिकस्त दी थी। इस मैच का लाइव टेलिकास्ट स्टार स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।

Pro Kabaddi 2016, Live Streaming PKL Season 4 dabang delhi kc vs bengal warriors

Read Also: Pro Kabaddi League 2016 Season 4, Teams, Schedule: विदेशी खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा, जानें Schedule, वेन्‍यू और हर अहम बात