पुणेरी पलटन ने दबंग दिल्ली को 31-26 से हराया। इस जीत की बदौलत पुणेरी ने दिल्ली के खिलाफ अपना लीग रिकॉर्ड 8-4 कर लिया। पुणेरी की 12 मैचों में यह छठी जीत है। अब उसके 37 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में शीर्ष पर है। दिल्ली को छह मैचों में तीसरी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम 16 अंकों के साथ जोन-ए में चौथे नंबर पर है।
मैच की शुरुआत में पुणेरी ने पहले अंक लेना शुरु किया, लेकिन दिल्ली ने पहले तो 5- 5 से बराबरी की और फिर नौवें मिनट में पुणेरी को ऑलआउट कर 11-9 की बढ़त ले ली। हालांकि आखिरी पांच मिनटों में पुणेरी ने भी वापसी की और 13-13 से बराबरी पर आने के बाद लगातार अंक लेकर 22-15 से पहला हाफ अपने नाम कर लिया। दूसरे हाफ में भी पुणेरी की टीम पहले पांच मिनट तक 24-18 से आगे थी। इसके बाद मैच समाप्त होने से पांच मिनट पहले तक 28-23 की बढ़त लेने के बाद आखिरी में लगातार अंक लेकर अपने खाते में इजाफा किया और दिल्ली को अंकों के अंतर को पाटने में सफल नहीं होने दिया।
पुणेरी ने रेड से 13, टैकल से 12, ऑलआउट से दो और चार अतिरिक्त अंक जुटाए। टीम के लिए मोरे जीबी ने पांच और दीपक कुमार दहिया, संदीप नरवाल तथा रिंकू नरवाल ने चार-चार अंक अर्जित किए। दिल्ली के लिए नवीन कुमार ने सात, चंद्रन रणजीत ने तीन और जोगिन्दर नरवाल ने चार अंक लिए। टीम ने रेड से 11, टैकल से नौ, ऑलआउट से दो और पांच अतिरिक्त अंक लिए।
प्रो कबड्डी लीग का सीधा प्रसारण Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD पर देखा जा सकता है। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध रहेगी।
Pro Kabaddi 2018 Live Score, Dabang Delhi vs Puneri Paltan Live Score Streaming : Live Score Updates
PKL 6, Pro Kabaddi 2018 Live Today Match Score Updates :
–

