Patna Pirates Pro Kabaddi Team 2019 Players List, Squad, Match Schedule: प्रो कबड्डी इतिहास में पटना पाइरेट्स की टीम का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। पटना पहली ऐसी टीम है जो प्रो कबड्डी लीग में लगातार तीन बार खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। पटना ने फाइनल में जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुंबा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स जैसी मजबूत टीमों को हराकर तीसरे,चौथे और पांचवे सीजन में खिताब अपने नाम किया। परदीप नरवाल की कप्तानी में टीम हमेशा से मजबूती दिखाई देती रही है। हालांकि, तीसरे सीजन के दौरान टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह थे और उनकी कप्तानी में नए युवा खिलाड़ियों ने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया था।

पिछले सीजन पटना की टीम कुछ गलतियों की वजह से प्लेऑफ जाने से चूक गई थी। परदीप नरवाल इस सीजन उस तरह की गलती को नहीं दोहराना चाहेंगे और टीम को नये आयामों तक ले जाने की कोशिश करेंगे। बिटू नरवाल और महेंद्र चौधरी को भी टीम के लिए पिछले सीजन के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

परदीप नरवाल के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को भी उनका साथ देना होगा। पिछले सीजन परदीप नरवाल ने अकेले दम पर टीम को कई मैचों में जीत के करीब पहुंचाने का काम किया था। यदि इस सीजन टीम को प्लेऑफ तक पहुंचना है तो परदीप नरवाल के अलावा दूसरे खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।
पटना की पूरी टीम

रेडर्स– परदीप नरवाल, जैंग कुन ली, पूर्ण सिंह, मोहम्मद मगसूदलु, नवीन, मोहित और आशीष।

डिफेंडर– सुरेंद्र नाडा, नीरज कुमार, जयदीप, जवाहर डागर, बिटू नरवाल और महेंद्र चौधरी।

ऑलराउंडर- हादी ओस्तोरक, रविंदर और विकास जगलान।

मालिक– राजेश वी. शाह

कप्तान– परदीप नरवाल

कोच– राम मेहर सिंह