मोसिनेट गेरेमेव और पेरेस जेपचिरचिर ने तेज गर्मी और उमस के हालात से उबरते हुए रविवार (15 मई) को यहां नौंवी टीसीएस विश्व 10के में शानदार जीत दर्ज की। आठ किमी की दौड़ पर नियंत्रण करते हुए गेरेमेव ने अंत में 28.36 मिनट से दौड़ जीत ली और वह लगातार दूसरी बार खिताब जीतने वाले पहले एथलीट बन गए। ट्रैक की अंतिम लैप तक गेरेमेव कीनिया के जॉन लैंगट और बोंसा डिडा से पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने एक सेकेंड से इन्हें पछाड़ते हुए 23,000 डॉलर का ईनामी चेक अपने नाम किया।

गेरेमेव भी जेपचिरचिर की तरह यहां यांगजू हाफ मैराथन जीतने के बाद बेंगलुरु पहुंचे। गेरेमेव ने कहा, ‘इस साल यह थोड़ी अलग थी क्योंकि यहां बहुत गर्मी थी। लेकिन 9के से मुझे भरोसा था कि मैं जीत जाऊंगा।’ गर्मी के बावजूद उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि मैं अगले साल यहां फिर आऊंगा।’

वहीं मौजूदा विश्व हाफ मैराथन चैम्पियन जेपचिरचिर ने 32.15 मिनट में रेस जीती, वह अपनी कीनियाई हमवतन हेलाह किप्रोप से 13 सेकेंड आगे रहीं। उन्होंने कहा, ‘मौसम बहुत गर्म था, लेकिन मैंने अपनी घड़ी देखी तो पाया कि पहले तीन किमी कितनी धीमे हुए हैं और मैंने खुद को आगे बढ़ने को प्रेरित किया।’ जब दौड़ शुरू हुई थी, तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस और 90 प्रतिशत उमस थी।

भारतीय पुरुषों में पहले आठ किमी तक लग रहा था कि गत चैम्पियन सुरेश पटेल अपना खिताब कायम रखेंगे लेकिन लक्ष्मणन जी ने अंतिम एक किमी में तेजी से दौड़ लगाई और उन्हें पछाड़ते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने 30.34 मिनट का समय लिया। ओलंपिक क्वालीफायर नितेंद्र सिंह रावत 30.53 मिनट से तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में स्वाती गधावे ने शुरू से बढ़त बनाते हुए 10 किमी की दूरी 34.45 मिनट में पूरी की। दूसरा स्थान संजीवनी यादव ने हासिल किया, उन्होंने 36.13 मिनट का समय लिया। मीनू ने 37.18 मिनट से तीसरा स्थान प्राप्त किया।