प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज इस सीजन-4 के दो फाइनलिस्टों के नाम साफ हो जाएंगे। हैदराबाद में आज दोनों सेमीफाइनल मैच होने हैं। पहला सेमीफाइनल में मैच पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच होगा। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर पिंक पैथर्स की टक्कर होगी तेलुगु टाइटंस से होगी। पिछले सीजन की चैंपियन पटना पाइरेट्स अंक तालिका में 52 अंकों के साथ टॉप पर रही है। वहीं दूसरी तरफ पुनेरी पलटन को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए आखिरी मैच तक इंतजार करना पड़ा था।

पिछले मैचों की बात करें तो पटना के खिलाफ पुणे का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। दोनों टीमों के बीच आजतक 9 मुकाबले हुए हैं, जिसमें पलटन ने आज तक एक भी जीत दर्ज नहीं की है। पलटन को 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा वहीं दो मैच टाई रहे। वहीं पटना पाइरेट्स सबसे ज्यादा बार सेमी-फाइनल में हारने वाली टीम है। पटना दो बार दो बार सेमीफाइनल में हार चुकी है।

Live Streaming देखने के लिए क्लिक करें

पटना ने 15-12 से बढ़त बना ली है।

आज मैच से पहले एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह राष्ट्रगान गाएंगी।