प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज के दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली आमने-सामने हैं। अंक तालिका में पटना 25 अंको के साथ पहले स्थान पर चल रही है, जबकि दबंग दिल्ली 9 प्वाइंट्स के साथ सातवें पायदन पर है। अपने पिछले मैच में जहां पटना ने बंगाल को 14 पॉइंट से हराया था, वहीं दिल्ली को अपने आखिरी मुक़ाबले में जयपुर के हाथों 25 पॉइंट्स से करारी हार मिली थी।

एक तरफ जीत के हौसले के साथ पटना की टीम मैदान में आएगी वहीं दूसरी तरफ अपने पिछले मैच में मिली हार को भूल कर दिल्ली भी इस मुक़ाबले को जीतना चाहेगी। दिल्ली को अगर किसी से बचना होगा या उनसे पार पाना होगा, तो वह हैं परदीप नरवाल, जो इस सीज़न में अब तक 3 बार सुपर-10 लगा चुके हैं और पूरे टूर्नामेंट में 50 से ज़्यादा रेड प्वाइंट उनके नाम हैं।

Live Streaming देखने के लिए यहां क्लिक करें-