प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मुकाबले होने हैं। आज के पहले मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स और पटना पाइरेट्स आमने सामने हैं। वहीं दूसरा मुकाबला यू मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स के बीच खेला जाएगा। अपने पिछले मैच में जयपुर ने दिल्ली को मात दी थी लेकिन शानदार फॉर्म में चल रही पटना पाइरेट्स के सामने उन्हें जीत हासिल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
दोनों टीमों के बीच अभी 8 मैच कहले गए हैं जिसमें पटना का पलड़ा भारी है। पटना ने पांच और जयपुर ने तीन मुकाबले जीते हैं। पटना को इस सीजन में जयपुर के हाथों अपने ही घर में हार का सामना करना पड़ा था। आज पटना उसी हार का बदला लेने मुकाबले में उतरेगी।
आज के मैच में जो भी टीम जीतेगी, वो अंक तालिका में नंबर एक पर पहुँच जाएगी। अगर भारत के नक्शे पर समर्थन की बात की जाए तो 75% दर्शक जयपुर पिंक पैंथर्स और 25% दर्शक पटना पाइरेट्स के समर्थन में हैं। राष्ट्रगान के लिए आज बॉलीवुड अभिनेता और राष्ट्रिय पुरस्कार विजेता राजकुमार राव आने वाले है। तो तैयार हो जाइए 8 बजे से शुरू होने टॉप 2 टीमों के बीच इस मुकाबले के लिए।
live streaming देखने के लिए क्लिकर करें
Four big teams, two big games! Time for you fans to cheer them on before the game! Tweet with #AsliPanga! pic.twitter.com/1IvUITMCVC
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 22, 2016
.@JaipurPanthers have a strong lead over @PatnaPirates but there’s still time! Tweet using #AsliPanga! pic.twitter.com/KETWLLwG7d
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 22, 2016
On Day 3 of the Mumbai leg, @RajkummarRao will sing the national anthem ahead of the Kabaddi action, on Star Sports!https://t.co/KSCipptc1K
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 22, 2016