प्रो कबड्डी सीजन 4 में आज दो मैच खेले जाने हैं। आज का पहले मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच होगा और दूसरे मुकाबले में पटना पाइरेट्स और बंगाल वारियर्स आमने-सामने होंगे।
बेंगलुरु बुल्स इस समय 19 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर चल रही है, वहीं 17 अंक के साथ यू मुंबा पांचवें नंबर पर है। दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अपने पिछले मैच में बुल्स को पटना के हाथों छह अंकों से हार का मुंह देखना पड़ा था, वहीं यू मुम्बा अपने आखिरी मैच में टाइटन्स से 5 अंकों से हार गई थी। इस मैच में दोनों टीमें वापस जीत का राह पर लौटना चाहेंगी।
Live Updates
यू मुम्बा ने बुल्स पर 24-23 की मामूली बढ़त से मैच जीत लिया है।
.@BengaluruBulls are stomping past @U_Mumba in the #BLRvMUM Matchday Panga! Come on #Mumboys, buck up! #AsliPanga pic.twitter.com/zNfa9yb3tI
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 8, 2016
The calm before the storm. Patliputra Sports Complex is quiet at the moment but will be buzzing come #PirateHamla! 😎 pic.twitter.com/nJCcVc2Vou
— Patna Pirates (@PatnaPirates) July 8, 2016