Australian Open Super 500: भारत के युवा स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का पहला खिताब अपने नाम कर लिया। लक्ष्य ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के फाइनल में जापान को युशी तनाका को सीधे सेटों में हराते हुए ये टाइटल अपने नाम किया।
लक्ष्य ने 38 मिनट में युशी तनाका को हराया
ऑस्ट्रेलियाई ओपन में लक्ष्य ने अपने शानदार लय को फाइनल में भी जारी रखा और सिर्फ 38 मिनट तक चले मुकाबले को 21-15, 21-11 से अपने नाम कर लिया। उन्होंने 26 साल के तनाका को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और एकतरफा अंदाज में उन पर जीत हासिल की।
पिछले कुछ समय से लक्ष्य लय में नहीं थे और उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं हो पा रहा था। पेरिस ओलंपिक 2024 में वो चौथे स्थान पर रहे थे। साल 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतने वाले लक्ष्य ने इससे पहले अपना आखिरी सुपर 300 टाइटल पिछले साल लखनऊ में सैयद मोदी इंटरनेशनल में जीता था। यही नहीं सितंबर में वो हांगकांग सुपर 500 टूर्नामेंट में जीत के करीब थे लेकिन उपविजेता रहते हुए उन्हें संतोष करना पड़ा था।
लक्ष्य के लिए इस टूर्नाेमेंट में फाइनल मैच जीतना सेमीफाइनल से ज्यादा आसान रहा। सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें अपने विरोधी को हराने के लिए कोर्ट पर 85 मिनट बिताना पड़ा था, लेकिन फाइनल तो उन्होंने 38 मिनट में ही जीत लिया। फाइनल मुकाबले में उनके विरोधी जापान के युशी तनाका बिल्कुल ही दिशा हीन नजर आए। तनाका के शॉट्स में सटीकता की कमी रही और वो स्मैश मारकर अपने शॉट्स को खराब करते हुए नजर आए। सेन इस मैच में अपने बेसिक्स पर टिके रहे और उन्हें नतीजा जीत के रूप में प्राप्त हुआ।
