भारत के लिए दो सूखे दिन रहने के बाद खुशी का मौका आया जब जीतू राय और हीना सिद्धू ने सोमवार (27 फरवरी) को यहां आईएसएसएफ विश्व कप निशानेबाजी की 10 मीटर मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत दर्ज की। हालांकि मिश्रित स्पर्धा को आईओसी के 2020 तोक्यो ओलंपिक कार्यक्रम में लिंग समानता हासिल करने के उद्देश्य से ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है, इसमें पदक नहीं दिये गये जबकि अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) की कार्यकारी समिति ने इसकी सिफारिशों को मंजूर कर लिया है। विश्व कप में मिश्रित स्पर्धा शनिवार (25 फरवरी) को 10 मी एयर राइफल स्पर्धा से शुरू हुई जिसमें चीन ने जापान को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस स्पर्धा में सांमजस्य बिठाना अहम भूमिका निभाता है। राय ने हीना के साथ मिलकर जापान के युकारी कोनिशी और तोमोयुकी मातसुदा को 5-3 से पछाड़ा। स्लोवेनिया के नाफास्वान यांगपाईबून और केविन वेंटा तीसरे स्थान पर रहे।
सेमीफाइनल चरण में वे पिछड़ रहे थे लेकिन उन्होंने शानदार जज्बा दिखाकर वापसी की और स्वर्ण पदक के मुकाबले में पहुंच गये। दुनिया की पूर्व नंबर एक हीना ने स्पर्धा के बाद कहा, ‘यह अच्छा था, बहुत दिलचस्प था। इसके बारे में राय अभी भी अलग अलग हैं क्योंकि यह शुरूआती दौर में है। इसमें समय लगेगा। लेकिन हमें इसके लिये तैयारी शुरू कर देनी होगी, हम मान कर चल रहे हैं कि यह ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।’ विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के रजत पदकधारी जीतू ने कहा, ‘यह कैसे काम करता है, मैं इससे जानने की कोशिश कर रहा हूं। जहां तक सांमजस्य बिठाने की बात है तो हमें अभी थोड़ी मुश्किल आ रही है। लेकिन एक बार नियम स्पष्ट हो जायेंगे तो यह हमारे लिये बेहतर हो जायेगा।’ अभिनव बिंद्रा की अगुवाई वाली आईएसएसएफ एथलीट समिति ने मिश्रित स्पर्धा को शामिल करने की सिफारिश की थी और विश्व संचालन संस्था ने भी इस प्रस्ताव को तुंरत मंजूर कर लिया था।
निशानेबाजी विश्व कप में पूजा को कांस्य पदक, दीपक एयर राइफल में 5वें स्थान पर
पूजा घटकर ने कुछ तकनीकी दिक्कतों से उबरते हुए शुक्रवार (24 फरवरी) को यहां महिला 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता जिससे भारत ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में सकारात्मक शुरुआत की। पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रहे दीपक कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 185.4 अंक के साथ पुरुष 10 मीटर एयर राइफल में पांचवें स्थान पर रहे। इसी स्पर्धा में फाइनल में जगह बनाने वाले आठ निशानेबाजों में रवि कुमार आठवें और अंतिम स्थान पर रहे। उन्होंने 122.0 अंक जुटाए। क्वालीफिकेशन के बाद ये दोनों क्रमश: चौथे और छठे स्थान पर थे। महिला ट्रैप स्पर्धा में राजेश्वरी कुमारी (17वें), सीमा तोमर (22वें) और मनीषा (29वें) तीनों ही क्वालीफिकेशन राउंड से आगे बढ़ने में नाकाम रही।
भारत के नजरिये से आज (शुक्रवार, 24 फरवरी) का दिन 27 साल की पूजा के नाम रहा जिन्होंने ‘ब्लाइंडर’ के टूटने के बावजूद धैर्य कायम रखते हुए पोडियम पर जगह बनाई। पूर्व एशियाई चैम्पियन पूजा ने फाइनल में 228.8 अंक जुटाए और यहां डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में विश्व कप में अपना पहला पदक जीता। चीन की मेंगयाओ शी ने 252.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीतते हुए स्पर्धा में नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। मेंगयाओ की हमवतन डोंग लिजी ने प्रतियोगिता के पहले दिन 248.9 अंक के साथ रजत पदक अपने नाम किया।
पिछले साल मामूली अंतर से रियो ओलंपिक कोटा हासिल करने में नाकाम रही पूजा ने फाइनल राउंड की शुरुआत 10.4 अंक के साथ की और कुछ मौकों पर चूकने के अलावा अच्छा स्कोर बनाया। वह पहले चरण के बाद 104.6 अंक के साथ दूसरे स्थान पर थीं। लिजी ने इस दौरान पूजा को कड़ी टक्कर दी जबकि मेंगयाओ ने शीर्ष पर बढ़त बरकरार रखी। पूजा ने अपने 19वें और 21वें शॉट में क्रमश: 10.8 और 10.7 अंक के साथ कांस्य पदक पक्का किया।
Winning shot!! ?
Gold for India!!@HeenaSidhu10 and @JituRai ??? pic.twitter.com/kmKhRGhOMk— OGQ (@OGQ_India) February 27, 2017

