भारतीय महिला हॉकी टीम को पांच मैचों की श्रृंखला के चौथे मैच में रविवार (8 मई) को यहां ग्रेट ब्रिटेन से 2-4 से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय महिलाओं ने मजबूत शुरुआत की लेकिन वे ग्रेट ब्रिटेन की रक्षापंक्ति में सेंध लगाने में नाकाम रही। इस बीच ब्रिटेन ने पहले क्वार्टर के 14वें मिनट में अपने पहले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त हासिल की।
भारतीयों ने हालांकि वापसी के लिए जी जान लगा दी और रितु रानी ने 22वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया। तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन के लिए 32वें मिनट ट्विग ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किया। इसके बाद ब्रिटेन को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रजनी ने शानदार बचाव किया।
अंतिम क्वार्टर में ब्रिटेन के लिए अंसले ने 52वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। वंदना ने हालांकि 57वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को वापसी दिलाई लेकिन अंतिम क्षणों में अलेक्स डैनसन ने गोल दागकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस श्रृंखला का पांचवां और अंतिम मैच सोमवार (9 मई) को खेला जाएगा।