Hockey Mens Junior World Cup Tamil Nadu 2025: हॉकी मेन्स जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को डिफेंडिंग चैंपियन जर्मनी से बुरी तरह से हार मिली। इस हार के साथ ही भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। इस एकतरफा मुकाबले में जर्मनी ने भारत को 1-5 के बड़े अंतर से हरा दिया।

भारत को 1-5 से मिली हार

इस मुकाबले में भारत के लिए अनमोल एक्का (51′) ने गोल किया, जबकि जर्मनी के लिए लुकास कोसेल (14′, 30′), टाइटस वेक्स (15′), जोनास वॉन (40′) और बेन हैसबैक (49′) ने गोल किए। जर्मनी ने पहले हाफ में शानदार शुरुआत की और आखिरी के 14वें व 15वें मिनट में गोल करते हुए भारत पर 2-0 की बढ़त बना ली और भारतीय टीम को दवाब में ला दिया। भारत पहले हाफ में गोल करने का कोई मौका नहीं बना पाया।

IND vs SA: अभिषेक-गिल ओपनर, अर्शदीप सिंह आउट; पहले टी20 के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

दूसरे हाफ का खेल जब शुरू हुआ तब भारतीय टीम साफ दवाब में नजर आ रही थी, लेकिन टीम ने इस हाफ में जर्मनी को कुछ टक्कर तो जरूर दी। इस हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और भारत फिर से गोल का मौका नहीं बना पाया, लेकिन जर्मनी ने पहले हाफ का खेल खत्म होने से ठीक पहले यानी 30वें मिनट में गोल कर दिया और ये गोल इस टीम के लिए लुकास कोसेल ने किया साथ ही ये लुकास का दूसरा गोल इस मैच में रहा। दूसरे हाफ में जर्मनी की बढ़त 3-0 की हो गई।

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी रद्द, भारतीय महिला क्रिकेटर ने कहा- मामला यहीं खत्म

अनमोल एक्का ने भारत के लिए किया गोल

तीसरे हाफ में जर्मनी ने फिर से काफी आक्रामक खेल खेला और इस दौरान एक गोल करने में ये टीम सफल रहा। 40वें मिनट में इस टीम के लिए जोसान वॉन ने गोल किया और अपनी टीम को 4-0 की बड़ी बढ़त दिला दी। तो वहीं चौथे हाफ में बेन हैसबैक ने 49वें मिनट में गोल करके जर्मनी को 5-0 की बढ़त दिला दी। आखिरी हाफ में भारत के लिए 51वें मिनट अनमोल एक्का ने गोल किया और हार के अंतर को कम करने में सफल हुए। भारत अब 10 दिसंबर को तीसरे या चौथे स्थान के लिए अर्जेंटीना से भिड़ेगा।