हरियाणा की टीम ने सोमवार (10 अक्टूबर) को यहां फाइनल में नगालैंड को 1-0 से हराकर 57वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कियों के जूनियर अंडर-17 वर्ग का खिताब जीता। फाइनल मैच दोनों टीमों के बीच काफी कड़ा रहा और दोनों टीमें एक-एक गोल करने के कई प्रयास करती रही। पहले हाफ तक दोनों टीमें गोल तो नहीं कर पाई लेकिन हरियाणा ने नागालैंड टीम की कुछ रणनीति का अंदाजा लगा लिया था, तभी हाफ टाइम के बाद उसने आक्रामक अंदाज में खेलना शुरू कर दिया। इस दौरान हरियाणा की अनय बाई ने 52वें मिनट में नागालैंड की टीम को छकाते हुए शानदार गोलकर टीम को 1-0 की उपयोगी बढ़त दिलाई।
इसके बाद नागालैंड की टीम गोल करने के प्रयास करती रहीं लेकिन वह हरियाणा की लड़कियों के सामने नहीं टिक पाई और फुल टाइम तक 1-0 की बढ़त के साथ हरियाणा की टीम खिताब जीतने में सफल रही। इससे पहले नागालैंड के स्पोटर्स कॉलेज कोहिमा ने मिजोरम के गवर्मेंट मिजो हाइ स्कूल डीजी एनसीसी को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं हरियाणा के जीएसएसएस अलखपुरा भिवानी ने मेघालय के मतलि सेकेंडरी स्कूल को एकतरफा अंदाज 8-0 से करारी शिकस्त देकर शान से फाइनल में जगह बनाई थी।

