कप्तान वेसिलि बेरेजुत्स्की के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की बदौलत रूस ने यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के हिंसा प्रभावित मैच में रविवार (12 जून) को इंग्लैंड को 1-1 से ड्रा पर रोका। इंग्लैंड जीत की ओर बढ़ रहा था जिसके लिए मिडफील्डर एरिक डियेर ने गोल दागा था। ग्रुप बी के इस मैच में आखिरी सीटी बजने से तीन मिनट पहले वेसिलि ने हेडर पर गोल करके रूस को बराबरी दिला दी।
मैच के बाद दोनों टीमों के समर्थकों के बीच हुई हिंसा में 31 घायल हो गए। डियेर ने कहा,‘यह काफी निराशाजनक है। हमने जीत के करीब पहुंचकर उन्हें ड्रा करने का मौका दिया। हमें अपनी गलतियों से सबक लेना होगा।’