मौजूदा पुरुष और महिला चैंपियन सौरव घोषाल और जोशना चिनप्पा समेत देश के सभी शीर्ष खिलाड़ी 12 से 17 जुलाई तक बांद्रा के ओटर्स क्लब में होने वाली 73वीं सीनियर राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में भाग लेंगे। दुनिया के 10वें नंबर के पुरुष खिलाड़ी और 10 बार के विजेता घोषाल और दुनिया की 19वें नंबर की व 14 बार की चैंपियन जोशना के अलावा दीपिका पल्लीकल, हरिंदरपाल सिंह संधू और महेश मंगावंकर भारतीय स्क्वाश रैकेट महासंघ के अंतर्गत होने वाली इस चैंपियनशिप में शिरकत करेंगे।

दीपिका पांच साल के अंतराल के बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी, उन्होंने 2011 में महिला खिताब अपने नाम किया था। पुरुष और महिला व्यक्तिगत वर्ग में पहली बार विजेता राशि बराबर होगी, जो सवा लाख रुपए है। पुरुष वर्ग में अन्य खिलाड़ी रवि दीक्षित, आर्यमान आदिक, विक्रम मल्होत्रा, वीर चोतरानी, कुश कुमार, दिल्ली के गौरव नांद्राजोग और तमिलनाडु के वेलावन सेंथिल कुमार हैं।