पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने व्हाइट हाउस में इनविटेशन मिलने और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में एक हाई-प्रोफाइल स्टेट डिनर के दौरान एक सिंबॉलिक गोल्डन चाबी दिए जाने के बाद यूनाइटेड स्टेट्स के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया अदा किया।
रोनाल्डो ने ट्रंप के साथ किया डिनर
पुर्तगाल के कैप्टन और अल-नासर फॉरवर्ड रोनाल्डो वाशिंगटन में ब्लैक-टाई इवेंट में शामिल होने वाले खास मेहमानों में से एक थे। क्रिस्टियानो रोनाल्डो साल 2023 में अल-नासर के साथ जुड़े थे। व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ डिनर करने के बाद इस स्टार फुटबॉलर ने इंस्टाग्राम पर ट्रंप के साथ अपनी बातचीत की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें एलन मस्क जैसे दुनिया के कुछ सबसे असरदार लोगों के साथ डिनर के दौरान ली गई एक वायरल सेल्फी भी शामिल थी।
रोनाल्डो ने लिखा कि “मिस्टर प्रेसिडेंट, आपके इनविटेशन और आपने और फर्स्ट लेडी ने मुझे और मेरी होने वाली पत्नी @georginagio का जो गर्मजोशी से स्वागत किया, उसके लिए धन्यवाद। हममें से हर किसी के पास समाज को देने के लिए कुछ ना कुछ है और मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश करने के लिए तैयार हूं जिससे हम नई पीढ़ी को हिम्मत और जिम्मेदारी के साथ अच्छा भविष्य बनाने के लिए प्रेरित कर सकें।
