अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने सोमवार को अपना छठा फीफा खिलाड़ी ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता। इस अवार्ड के साथ मेसी दुनिया में सबसे ज्यादा बार फीफा खिलाड़ी ऑफ द ईयर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी और पुर्तगाल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया है। रोनाल्डो ने पांच बार यह पुरस्कार जीता है।

इस समारोह में महिला खिलाड़ी मेगन रापिनो ने अपना पहला अवार्ड जीता। रापिनो को अमेरिका की महिला टीम को खिताब जीतने के लिए ‘वूमेन ऑफ द ईयर’ अवार्ड से नवाजा गया है। इटली के मिलान में आयोजित इस अवार्ड समारोह में रफिनो के आलवा जिल एलिस को ‘सर्वश्रेष्ठ महिला कोच’ का अवार्ड मिला। रापिनो ने टूर्नामेंट में छह गोल दागे थे, उन्हें टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर के रूप में गोल्डन बूट और शीर्ष खिलाड़ी के रूप में गोल्डन बॉल से नवाजा गया था।

बार्सिलोना के दिग्गज मेसी इस से पहले साल 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में फीफा खिलाड़ी ऑफ द ईयर बन चुके हैं। पिछले साल ये अवार्ड क्रोएशिया को फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ले जाने वाले क्रोएशिया के कप्तान लुका मोदरिच को मिला था। रोनाल्डो और मेसी के अलावा इस खिताब की दौड़ में नीदरलैंड और लिवरपूल फुटबॉलर वर्जिल वान दिक भी थे। दिक ने पिछले महीने ही मेसी और रोनाल्डो को पछाड़कर यूएफा के साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीता था।