बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने सोमवार (2 जनवरी) को यहां गाचीबाउली इंडोर स्टेडियम में प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में करीबी मुकाबले में दिल्ली एसर्स को 4-3 से पराजित किया। बेंगलुरु के चेयुंग एनगान यि ने अपने महिला एकल मैच (बीती देर रात हुए मुकाबले का अंतिम और निर्णायक मैच) में दिल्ली की तनवी लाड पर 11-9, 6-11, 11-2 से रोमांचक जीत दर्ज की और अपनी टीम को दो अंक दिलाये क्योंकि यह बेंगलुरु का ट्रंप मैच था। विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज यि के आसानी से जीत दर्ज करने की उम्मीद थी लेकिन लाड ने कड़ी चुनौती पेश की जो अभी 57वीं रैंकिंग पर काबिज है। इससे पहले मुकाबला पहले पुरुष एकल मैच से शुरू हुआ जिसमें बेंगलुरु के विक्टर एक्सेलसेन को दिल्ली के जान ओ जोर्गेनसेन से 9-11, 9-11 से शिकस्त का मुंह देखना पड़ा। दोनों खिलाड़ी डेनमार्क से हैं और रैंकिंग में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज है।

दूसरे मैच में बेंगलुरु की को सुंग-हुन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल मैच में दिल्ली की ज्वाला गुट्टा-व्लादिमीर इवानोव की जोड़ी को 11-6 11-6 से हराया। इससे दूसरे मैच के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर आ गयीं। तीसरा मैच में बेंगलुरु के 45वीं रैंकिंग के सौरभ वर्मा पुरुष एकल में दिल्ली के चौथीं रैंकिंग के खिलाड़ी सोन वान हो से हार गए और दिल्ली ने इसे अपना ट्रंप मैच चुना था जिससे टीम ने 3-1 की बढ़त बना ली। पुरुष युगल वर्ग का चौथा मैच सुंग हुन को-यियोन सियोंग यू (बेंगलुरु) और व्लादिमीर इवानोव-इवान सुजोनोव (दिल्ली) के बीच खेला गया था। इसमें मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैम्पियन इवानोव और सुजानोव ने पहले गेम में रूसी खिलाड़ियों को हरा दिया। लेकिन बेंगलुरू की जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए बचे हुए दो गेम 11-3 और 11-6 से अपने नाम कर दिये। दिल्ली की फिर भी बेंगलुरु पर बढ़त 3-2 थी। हालांकि चेयुंग एनगान यि ने अंतिम और निर्णायक मैच जीतकर बेंगलुरु के चार अंक कर दिये क्योंकि उसने इसे अपना ट्रंप मैच चुना था। दिल्ली की टीम तीन अंक पर ही रही।