भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने एशियाई टीम स्क्वाश चैम्पियनशिप में अपना सफल अभियान रजत पदक से समाप्त किया, उसे रविवार (15 मई) को यहां फाइनल में मलेशिया से 0-2 के अंतर से हार मिली। भारतीय टीम ने चैम्पियनशिप के पिछले चरण में कांस्य पदक की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया। लीग चरण की तरह भारत फाइनल में मलेशिया से हार गया।

सचिका पहले मैच में सिवासांगारी सुब्रमण्यम से सीधे सेटों में 7-11, 6-11, 10-12 से हार गई। भारत की शीर्ष खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने डेलिया अर्नोल्ड को कड़ी चुनौती दी, लेकिन 11-9, 11-13, 8-11, 9-11 से पराजित हो गयीं। वह इससे पहले भी दोनों टीमों की भिड़ंत में डेलिया अर्नोल्ड से पराजित हुई थीं।

राष्ट्रीय कोच साइरस पोंचा ने कहा कि टीम का प्रदर्शन ठीक था। उन्होंने कहा, ‘लड़के पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार गए और वह भी सौरव घोषाल के बिना। इसके बाद लड़कियों ने अच्छी प्रगति की, यहां तक कि शीर्ष वरीय हांगकांग को भी चुनौती दी। हां, फाइनल हालांकि निराशाजनक साबित हुआ लेकिन टीम आगामी वर्षों में और पदक जीतेगी।