प्रो कबड्डी लीग का चौथा सीजन शनिवार से शुरू होने वाला है। इनमें दो मैच होने हैं। पहला मैच मुंबई में पुनेरी पलटन और तेलुगु टाइटंस जबकि दूसरा मैच यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर के बीच होगा।

क्‍या होगा नया
12 देशों के 24 इंटरनेशनल प्‍लेयर्स हिस्‍सा लेंगे। इन देशों में इरान, केन्‍या, जापान, श्रीलंका, थाईलैंड, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया, ब्रिटेन आदि शामिल हैं।

टिकट कहां से खरीदें
मैच को स्‍टेडियम में देखने के लिए टिकट www.kyazoonga.com से खरीदे जा सकते हैं।

कहां देखें मैच
स्‍टार स्‍पोर्ट्स इस मैच का लाइव प्रसारण करेगा। इसे टीवी पर स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 और 3 पर दिखाया जाएगा। मैच का हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण होगा। स्‍टार स्‍पोर्ट्स की ऑफिशियल वेबसाइट starsports.com पर इसकी लाइव स्‍ट्रीमिंग की जाएगी।

ये टीमें लेंगी हिस्‍सा
बंगाल वॉरियर्स, बेंगलुरु बुल्‍स, दबंग दिल्‍ली, जयपुर पिंक पैंथर्स, पटना पाइरेट्स, पुनेरी पलटन, तेलुगु टाइटंस, यू मुंबा।

पिछली बार की चैंपियन
सीजन 3 में पटना पाइरेट्स ने यूं मुंबा को हराकर खिताब पर कब्‍जा जमाया था।

कितने मैच खेले जाएंगे
सीजन 4 में कुल 60 मैच खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 29 जुलाई को जबकि 31 जुलाई को फाइनल होगा।

कब और किसके बीच होंगे मुकाबले
जानने के लिए यहां क्‍ल‍िक करें