Kabaddi player shot dead in Ludhiana’s Jagraon: पंजाब के लुधियाना जिले के जगरांव में शुक्रवार को 25 साल के कबड्डी खिलाड़ी तेजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हैरानी की बात ये रही कि इस वारदात को एसएसपी कार्यालय के ठीक पास ही अंजाम दिया गया।

25 साल के कबड्डी खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या

तेजपाल सिंह मूल रूप से जगरांव के पास गिद्दड़विंडी गांव के निवासी थे और उनकी हत्या लुधियाना ग्रामीण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय के पास हरि सिंह अस्पताल रोड पर गोली मारकर कर दी गई। लुधियाना ग्रामीण के एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार तीन-चार हमलावरों ने दोपहर करीब 3 बजे तेजपाल सिंह पर गोलियां चला दीं। गोली लगने के बाद तेजपाल को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

संदिग्धों की हुई पहचान

एसएसपी अंकुर गुप्ता के मुताबिक पहली नजर में इस हत्या के पीछे की वजह आपसी रंजिश लग रहा है। दरअसल इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी और पीड़ित के बीच पहले भी कुछ झगड़े हुए थे, लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी। उन्होंने आगे बताया कि दो संदिग्धों की पहचान जगरांव के रूमी गांव के हनी और काला के रूप में हुई है।

एसएसपी ने कहा कि तीसरे संदिग्ध की पहचान मोगा निवासी गगन के रूप में हुई है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हमने पहचाने गए संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए टीमें भेज दी हैं। इसके अलावा इस मामले में जगरांव सिटी पुलिस स्टेशन में एफआरआई दर्ज कर ली गई है।

हत्या में इस्तेमाल की गई कार और वारदात से संबंधित अन्य जानकारियों के लिए आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अपराधियों ने पहले तेजपाल को रोकने के लिए उनकी कार में टक्कर मारी और फिर कई गोलियां चलाईं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।