World Cup 2019: मुश्किलें दिलों के इरादे आजमाती हैं लेकिन इन समस्याओं का सामना जब कोई इंसान अपने मजबूत हौसलों के साथ करता है तो आने वाले समय में वो अपना एक अलग औरा बनाता है और दुनिया के लिए एक उदाहरण भी बन जाता है। खेल जगत में संघर्षों की आपने कई कहानियां सुनी और सुनाई होंगी लेकिन आज आपको वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जिसका बचपन मुसीबतों में गुजरा और जवानी दर्दनाक हादसों के साथ बढ़ती गई लेकिन उनके इरादे इतने मजबूत थे कि आज वो इस टीम के शानदार गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं और 2019 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा भी हैं। दरअसल हम आपको बता रहे हैं ओशाने थॉमस के बारे में जिनकी रफ्तार और नियंत्रण आज क्रिकेट जगत में उनकी पहचान बन गई है। अपने विश्वकप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ थॉमस ने 4 विकेट झटके हैंं।

बड़े भाई को उनके सामने मार दी गोलीः थॉमस 4 भाई हैं लेकिन उनके बड़े भाई से उनका काफी लगाव था जिनके साथ वो अक्सर घूमा करते थे। थॉमस जब 11 साल के थे तब उनके 20 साल के उनके बड़े भाई की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इसके बाद वे 20 साल की उम्र में जमैका की राजधानी किंग्‍सटन चले गए। हालांकि हादसों ने वहां भी उनका साथ नहीं छोड़ा और एक बार जब वे लोकल सुपरमार्केट जा रहे थे तभी एक एटीएम के बाहर तीन गुंडों ने उन्‍हें लूट लिया। बंदूक के दम पर गुंडे उनसे पैसे, घड़ी और चैन लूट ले गए। लेकिन थॉमस ने क्रिकेट के जरिए खुद को इन दुखों से ऊपर उठाया।

रोहित-धवन को कर चुके हैं आउटः थॉमस ने लीग मैचों में भी अपनी तेज गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है। 140-145 की रफ्तार पर गेंदबाजी करने वाले थॉमस का कहना है कि जब वो बल्लेबाजों की नजर में देखते हैं तो वह काफी डरा हुआ नजर आता है जिससे वो और तेज रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। अपने पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैच में उन्‍होंने एक ही ओवर में रोहित शर्मा और शिखर धवन का विकेट ले लिया था। विराट कोहली को भी उन्‍होंने फंसा ही लिया था लेकिन फील्‍डर ने कैच टपका दिया। ऐसे में इस बार वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम को इस गेंदबाज से काफी उम्मीदें होंगी। अपने पहले ही मैच में वो इन उम्मीदों पर पूरी तरह से खरे उतरे हैं।