पिछले कुछ सालों में विराट कोहली ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बादशाहत साबित की है। मौजूदा समय में कोहली दुनिया के सबसे शानदार खिलाड़ी हैं और उनकी नजर सचिन तेंदुलकर के 100 शतकों के रिकॉर्ड पर है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 66 शतकों की मदद से 19 हजार से ज्यादा रन बना चुके कोहली अब सचिन के रिकॉर्ड से महज 34 शतक दूर हैं। कोहली ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे या नहीं इस सवाल के जवाब को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस ने बयान दिया है।
जैक कैलिस मानना है कि केवल विराट कोहली ही इसका जवाब दे सकते हैं कि वह सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं या नहीं। कैलिस ने कहा कि चीजों को सरल रखने की काबिलियत भाारतीय कप्तान की सबसे बड़ी खूबी है। विराट कोहली ने 30 साल की उम्र में 66 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ दिए हैं और कईयों का मानना है कि वह तेंदुलकर के सभी बल्लेबाजी रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार हैं।
क्रिकेट महान ऑलराउंडर में से एक जैक कैलिस ने कहा, “मेरा मानना है कि कोहली जहां तक आगे बढ़ना चाहे, वहां तक जा सकते है। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी है। उसके अंदर बेहतर करने की भूख है। वह कड़ी मेहनत करते है। इतने वर्षों में उन्होंने यह साबित किया है। उनके बारे में सबसे अहम चीज यही है कि वह चीजों को सरल रखते है। लोग उसकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं।” कैलिस ने कहा कि अगर विराट फिट रहते हैं तो कोई भी रिकॉर्ड उनकी पहुंच से दूर नहीं है।
गौरतलब है कि विराट कोहली का बल्ले से शानदार प्रदर्शन जारी है। हाल ही में संपन्न हुई वनडे सीरीज में विराट ने कंगारू टीम के खिलाफ 310 रन बनाए थे। अब उनकी नजर आईपीएल में आरसीबी की ओर से इसी प्रदर्शन को जारी रखने पर होगी।