भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने दशक की अपनी टी20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनकी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 3 भारतीयो को जगह मिली है। उन्होंने रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को अपनी आखिरी एकादश का हिस्सा बनाया है, लेकिन अपनी अगुआई में टीम इंडिया को पहला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी को शामिल नहीं किया है। वहीं टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल को भी जगह नहीं दी है।

उन्होंने टीम की कमान श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को दी है। महेंद्र सिंह धोनी, क्रिस गेल, केन विलियम्सन, एबी डिविलयर्स जैसे दिग्गजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं करने पर सोशल मीडिया यूजर्स उन पर सवाल भी उठा रहे हैं। rahul_kr_rajk_07 ने लिखा, ‘महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं आया तो आगे प्लेइंग इलेवन देखने का मन ही नहीं हुआ है।’ udayss11 ने पूछा, ‘एबी डिविलयर्स को क्यों नहीं लिया।’ adityaaa_2975 ने लिखा, ‘धोनी को अंडर-19 टीम पकड़ा दो तब भी यह टीम हार जाएगी।’ be___purkayastha ने लिखा, ‘हार्दिक के साथ न्याय करो।’ mr_antic_58 ने लिखा, ‘हार्दिक पंड्या छठे नंबर का विकल्प है।’ mr.perfect_526 ने लिखा, ‘केएल राहुल, डेविड मलान और बाबर आजम कहां हैं।’ हालांकि, आकाश चोपड़ा ने बाकी अन्य शानदार खिलाड़ियों को नहीं चुनने की वजह भी बताई है।

आकाश चोपड़ा ने बताया, ‘देखिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आपको लगता है मजाक है यह। जब मैं दशक की टी20 इंटरनेशनल की टीम बनाने लगा तो मेरा माथा हिल गया था। समझ में नहीं आ रहा था कि किस प्रकार से टीम बनाई जाए, क्योंकि बहुत से ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपनी टीमों के लिए उतना नहीं खेले हैं। मैं सोच रहा था कि कम से कम 50 मैच तो खेले हों। लेकिन बहुत से खिलाड़ियों ने 50 मुकाबले खेले ही नहीं हैं। दस साल के समय में यदि 50 मैच भी नहीं खेलते (अपनी टीम, अपने देश के लिए) हैं तो फिर वास्तव में आप कर क्या रहे हैं।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के बहुत से खिलाड़ियों के साथ ऐसा ही है। टीम अच्छी है, ट्रॉफी उठाते हैं, लेकिन सिर्फ ट्रॉफी उठाने के लिए साथ आते हैं, फिर चले जाते हैं। उदाहरण के तौर पर क्रिस गेल के तो एक दशक में 40 भी मैच नहीं हैं।’ आकाश ने बताया, ‘रोहित शर्मा मेरे टीम के ओपनर हैं। उन्होंने 89 मैच खेले हैं। उनके साथ एरोन फिंच रहेंगे। इन दोनों की जगह क्रिस गेल हो सकते थे, डेविड वार्नर हो सकते थे, लेकिन इन दोनों के आगे आप किसी को लगा सकते हैं।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘तीसरे नंबर के लिए विराट कोहली। सॉरी केएल राहुल, सॉरी बाबर आजम।’ आकाश चोपड़ा ने चौथे नंबर के लिए शाकिब अल हसन को चुना। आकाश ने उन्हें मैच विनर बताया। पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए उन्होंने जोस बटलर को चुना। आकाश ने बताया, ‘बटलर-धोनी को लेकर मन में बहुत ऊहापोह था। दिल में ख्याल आ रहा था कि धोनी को कैस बाहर छोड़ूं, लेकिन छोड़ दिया मैंने यार। मैंने बटलर को अपनी टीम का विकेटकीपर बनाया है। वह गेम चेंजर हैं। हमारे इमोशंस धोनी के साथ हैं, लेकिन मैं सोचता हूं कि अगर आप देखेंगे तो पूरे दशक में सिर्फ टी20 इंटरनेशनल को देखें तो आप बटलर को ही पिक करेंगे।’

आकाश चोपड़ा की टी20 इंटरनेशनल प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, एरोन फिंच, विराट कोहली, शाकिब अल हसन, जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, कीरोन पोलार्ड, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह, लसिथ मलिंगा (कप्तान), मिशेल स्टार्क।