भारत द्वारा आयोजित टी20 वर्ल्ड कप अब ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा। इससे पहले ओमान क्रिकेट ने मुंबई रणजी टीम को टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के लिए ओमान आमंत्रित किया है।

ओमान क्रिकेट (OC) के प्रमुख पंकज खिमजी की ओर से यह व्यवस्था मुख्य रूप से ओमान की राष्ट्रीय टीम को कुछ अभ्यास मैच प्रदान करने के लिए की जाएगी, जो अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप में भाग लेगी। आमंत्रण ओमान क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) दलीप मेंडिस ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के सचिव संजय नाइक को पत्र भेजा था। खबरों के अनुसार एमसीए ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है, जिसकी पुष्टि श्रीलंका के पूर्व कप्तान मेंडिस ने की।

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार मेंडिस ने कहा है कि हां मुंबई की टीम यात्रा करेगी और विवरण पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई की टीम ओमान की यात्रा करेगी और इस पर काम किया जा रहा है।

दौरे की पुष्टि करने वाले एमसीए अधिकारियों ने कहा है कि चयनकर्ताओं द्वारा कोच अमोल मजूमदार से सलाह लेने के बाद ओमान दौरे के लिए मुंबई टीम को अंतिम रूप दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं मुंबई टीम के चयनकर्ता गुलाम पारकर ने हाल ही में मुंबई लौटने से पहले लंबे समय तक ओमान में काम किया था।

बता दें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बीसीसीआइ की मेजबानी में होने वाले मेंस टी-20 विश्व कप 2021 के लिए ग्रुप्स की घोषणा की थी। चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान को सुपर 12 के ग्रुप 2 में रखा गया है। 20 मार्च, 2021 तक टीम रैंकिंग के आधार पर ग्रुप्स तय किए गए हैं।

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबलों का आयोजन दो दौर में होगा। इसे राउंड-1 और सुपर-12 नाम दिए गए हैं। राउंड-1 में आठ टीमें होंगी। इनमें श्रीलंका और बांग्लादेश ने स्वत: क्वालीफाई किया है। इसके अलावाआइसीसी मेंस टी-20 विश्व कप क्वालीफायर 2019 के जरिये छह अन्य टीमों ने अपने स्थान पक्के किए हैं। इन आठ टीमों को दो ग्रुप ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया है।