पेरिस ओलंपिक में 5 अगस्त 2024 को एक घंटे के भीतर दो बार भारतीयों का दिल टूटा। शाम करीब 7:30 बजे लक्ष्य सेन मेन्स सिंगल्स के ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार गए। लक्ष्य सेन पहला गेम 21-13 से जीत गए थे, लेकिन अगले दोनों गेम 16-21, 11-21 से गंवा बैठे। इससे पहले निशानेबाजी में स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका की जोड़ी 1 अंक के अंतर से ब्रॉन्ज मेडल गंवा बैठी।
महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका का मैच भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे शुरू हुआ था और थोड़ी ही देर में भारतीयों को दिल तोड़ने वाली खबर मिली। महेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरूका अगर ब्रॉन्ज मेडल जीत जाते तो निशानेबाजी की स्कीट स्पर्धा में भारत का यह पहला ओलंपिक पदक होता और 52 साल का सूखा खत्म हो जाता।
इसी तरह यदि लक्ष्य सेन कांस्य पदक जीत जाते तो वह पुरुष एकल में पदक जीतने वाले भारत के पहले बैडमिंटन खिलाड़ी होते। ओलंपिक में बैडमिंटन को पहली बार 1972 में शामिल किया गया था। हालांकि, इसके बाद 1976, 1980 और 1984 में बैडमिंटन ओलंपिक का हिस्सा नहीं रहा, लेकिन 1988 के बाद से यह खेल लगातार शामिल है।
मनु, अर्जुन, धीरज, अंकिता के क्लब में शामिल हुए लक्ष्य, महेश्वरी और अनंत जीत
पेरिस ओलंपिक में यह पांचवां मौका है, जब भारत के हाथ से पदक फिसला। इसके पहले 3 अगस्त तक तीन और ऐसे मौके आए जब बेहद कम अंतर से भारतीय खिलाड़ी पोडियम पर नहीं चढ़ पाए। अन्यथा 5 अगस्त 2024 की शाम तक भारत की कुल मेडल संख्या 8 हो जाती। पेरिस ओलंपिक में भारत ने अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं और तीनों ही पदक निशानेबाजी में आए हैं।
बता दें कि निशानेबाज अर्जुन बबूता, तीरंदाज धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त और मनु भाकर के हाथ में मेडल आया और फिर फिसल गया। लक्ष्य सेन, महेश्वरी चौहान, अनंत जीत सिंह नरूका, अर्जुन बबूता, तीरंदाज धीरज, अंकिता भक्त और मनु भाकर ओलंपिक के चौथे स्थान क्लब में शामिल हो गए। मिल्खा सिंह, पीटी उषा और जॉयदीप करमाकर भी अपने समय में मामूली अंतर से ओलंपिक पदक विजेता बनने से चूक गए थे।
पेरिस ओलंपिक 2024 में 5 अगस्त को अन्य मुकाबलों के नतीजे
भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम क्वार्टर फाइनल में: पेरिस ओलंपिक खेलों में सोमवार 5 अगस्त 2024 को भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाकर खुशी मनाने का मौका दिया। स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा की अगुआई में भारत ने अपने से ऊंची रैंक वाले रोमानिया को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराया। भारत 2-0 से आगे चल रहा था, लेकिन रोमानिया ने वापसी करते हुए 2-2 से बराबरी हासिल की। हालांकि, निर्णायक मैच में मनिका ने जीत दर्ज करके टीम को अंतिम आठ में पहुंचा दिया।
निशा दहिया महिला कुश्ती में क्वार्टर फाइनल में हारी: भारतीय पहलवान निशा दहिया को महिला 68 किग्रा कुश्ती मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में चोटिल होने के बाद उत्तर कोरिया की पाक सोल गम के खिलाफ 8-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा। जब करीब 1 मिनट का खेल बचा था तब निशा 8-2 से आगे चल रहीं थी लेकिन इसके बाद उनके दाएं हाथ में चोट लगी। इसका फायदा उठाकर उत्तर कोरिया की खिलाड़ी आठ अंक और जुटाकर जीत दर्ज करने में सफल रहीं। निशा को अब इंतजार करना होगा कि उन्हें रेपेचेज के जरिये कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने का मौका मिलता है या नहीं। अगर पाक सोल गेम फाइनल में पहुंची तो निशा रेपेचेज दौर में जाएंगी।
किरण 400 मीटर हीट में 7वें स्थान पर रहीं, रेपेचेज में लेंगी हिस्सा: किरण पहल अपनी हीट रेस में सातवें स्थान पर रहने के कारण महिलाओं की 400 मीटर में सेमीफाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं। अब वह रेपेचेज दौर में दौड़ेंगी। अपना 24वां जन्मदिन मना रहीं किरण ने 52.51 सेकेंड का समय लिया, जो उनके सीजन के 50.92 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ से खराब प्रदर्शन है।