प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (9 अगस्त) को दिग्गज एथलीट नीरज चोपड़ा को फोन करके पेरिस ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में रजत पदक जीतने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने चोपड़ा से कहा कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है। वहीं नीरज ने चोट के कारण स्वर्ण पदक नहीं जीत पाने का मलाल जाहिर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसके बाद नीरज की इंजरी पर अपडेट लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सराहना की और कहा, “आपने चोट के बावजूद अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और हमें आप पर गर्व है।” चोपड़ा ने जवाब दिया कि वह भविष्य में और अधिक मेहनत करेंगे। बता दें कि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो करके गोल्ड अपने नाम किया। नीरज ने 89.45 मीटर का थ्रो किया। उनके 5 थ्रो फाउल रहे।

प्रधानमंत्री मोदी और नीरज चोपड़ा की बातचीत

नीरज : हैलो! नमस्ते सर।

प्रधानमंत्री मोदी : नीरज बहुत बहुत बहुत बहुत बधाई आपको।

नीरज : धन्यवाद सर

प्रधानमंत्री मोदी : आपने देश का नाम फिर एक बार रौशन कर दिया।

नीरज : जी।

प्रधानमंत्री मोदी : मैं देख रहा था रात को 1 बजे भी करोड़ों लोग आपके तरफ आशा के नजर से देख रहे थे।

नीरज : बस सर वही है कि जो सबकी उम्मीद थी गोल्ड के लिए। कहीं न कहीं एफर्ट भी लगाया, लेकिन जैसा हमारी बात हुई थी वो इंजरी वगैरह की वजह से पुश जो करना चाहता था वो नहीं कर पाया।

प्रधानमंत्री मोदी : नीरज ये इंजरी का क्या किया जाए भाई?

नीरज : वही डिसिजन लिया जाएगा टीम के साथ, लेकिन कंप्टीशन जो था वो काफी तगड़ा था और ऐसी सिचुएशन में थ्रो करना और मेडल ले के आना कंट्री के लिए उसकी खुशी है जी।

प्रधानमंत्री मोदी : नहीं-नहीं आपने बहुत अच्छा किया है और आपने पिछली बार भी मुझे याद है आपने अपने प्रतिस्पर्धी के खेल की तारीफ की थी। और आपने तब भी मुझे कहा था कि मुकाबला तगड़ा होता है। इंजरी के बावजूद भी आप ये मैनेज करते हैं। मैं समझता हूं कि हमारी युवा पीढ़ी को आश्चर्य होता होगा।

नीरज : बिलकुल सर! काफी अच्छा रहा और वही है कि ये तो सिलसिला चलता रहेगा। गेम में स्पोर्ट्स में अप डाउन और आगे और ज्यादा मेहनत करेंगे। और बाकी गेम्स आ रहे तो वो खेलेंगे अच्छे से।

प्रधानमंत्री मोदी: आपकी माताजी भी कभी स्पोर्ट का हिस्सा रही थीं क्या?

नीरज: नहीं सर फैमिली से कोई नहीं रहा। पर ये है कि हरियाणा में वो माहौल जरूर है खेल का। कुछ न कुछ खेले होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी:आपकी माताजी का इंटरव्यू है उसमें स्पोर्ट्स परिवार स्पिरिट होता है। बहुत बढ़िया तरीके से आपकी मां बोलीं वो भी तो मेरा बेटा है। ये स्पिरिट है। आपके परिवार को भी बधाई देता हूं।

नीरज: सर स्पोर्टस में अप डाउन चलता है। जिसका दिन होता है उसी को मिलता है उस दिन।