पेरिस ओलंपिक में 31 जुलाई इन खेलों का पांचवा दिन होगा। भारत के लिहाज से भी यह दिन काफी रहा। दिन की शुरुआत निशानेबाज करेंगे। इसके बाद बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ी एक्शन में होंगे बॉक्सिंग और तीरंदाजी खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाते दिखेंगे। भारत का आज कोई मेडल इवेंट नहीं है लेकिन उसके पास मेडल के करीब पहुंचने का मौका जरूर है।

राइफल शूटर्स होंगे एक्शन में

सबसे पहले भारतीय शूटर ऐश्वर्या प्रताप सिंह और स्वप्निल कोसले 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के मेंस क्वालिफिकेशन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और कॉमनवेल्थ चैंपियन लक्ष्य सेन ग्रुप राउंड के अपने मुकाबले खेलने उतरेंगे।

भारत की नंबर वन टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी श्रीजा अकुला भी एक्शन में दिखाई देंगे। वहीं मनिका बत्रा भी अपना राउंड ऑफ 16 का मुकाबला खेलने उतरेंगी। वही तीरंदाजी में दीपिका कुमारी व्यक्तिगत इवेंट में अपने सफ़र की शुरुआत करेंगी।

पेरिस ओलंपिक में पांचवें दिन का पूरा शेड्यूल

समयखेलइवेंटखिलाड़ी
12:30शूटिंग50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशन मेंस क्वालिफिकेशनऐश्वार्य प्रताप सिंह स्वप्निल कुसाले
12:00बैडमिंटनमहिला सिंगल्सपीवी सिंधु
12:00बैडमिंटनपुरुष सिंगल्सलक्ष्य सेन
13:30टेबल टेनिसमहिला सिंगल्सश्रीजा अकुला
15:56आर्चरीमहिला सिंगल्सदीपिका कुमारी
18:30टेबल टेनिसमहिला सिंगल्समनिका बत्रा
21:15आर्चरीपुरुष सिंगल्सतरुणदीप राय
23:00बैडमिंटनपुरुष सिंगल्सएचएस प्रणॉय