मणिपुर के हालात हर दिन और खराब होते जा रहे हैं। कई लोग बेघर हो चुके हैं और कई की जान जा चुकी है। मणिपुर से आने वाले खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए गृह राज्य में शांति लाने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने अपने राज्य के लोगों की मदद को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मदद मांगी है।
मीराबाई ने शेयर किया वीडियो
मीराबाई ने वीडियो शेयर किया और कहा, ‘मणिपुर में पिछले तीन महीने से जो लड़ाई चल रही है वह अभी तक थमी नहीं है। इस लड़ाई की वजह से कई खिलाड़ी ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं। वहीं स्टुडेंट्स को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है। कई लोगों की जान जा चुकी है, कई के घर जल चुके हैं। मणिपुर में मेरा घर है लेकिन मैं अभी अमेरिका में हूं जहां मैं आने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स की तैयारी कर रही हूं।’
मीराबाई चानू ने पीएम मोदी और अमित शाह से अपील की
उन्होंने वीडियो में आगे कहा, ‘मैं मणिपुर में नहीं लेकिन फिर भी देखती हूं और सोचती हूं कि यह लड़ाई कब खत्म होगी। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री से अपील करती हूं कि जल्द से जल्द इस लड़ाई को खत्म करें और मणिपुर की सभी प्रजा को बचा लीजिए और वहां पहले जैसी शांति ले आएं।’
लोग बोले व्यस्त हैं पीएम मोदी
मीराबाई के इस वीडियो के नीचे कई लोगों ने कमेंट किया। कुछ ने मणिुपर के हालात पर दुख जताया। वहीं कुछ ने कहा कि सरकार के लोग फिलहाल आने वाले चुनावों की तैयारी में है, ऐसे में उनके पास इसके लिए समय नहीं है। मीराबाई के अलावा फुटबॉलर जिकसन सिंह और बॉक्सर एमसी मैरीकॉम भी गृहराज्य में शांति के लिए अपील कर चुके हैं।