आईसीसी वर्ल्ड कप में बहुत कम समय बचा है। सभी देश अपनी टीमों का संयोजन बनाने में जुटे हुए हैं। मेजबान भारत भी इस कोशिश में है कि घर पर होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए सर्वश्रेष्ठ 15 की टीम चुने। बीसीसीआई ने अब तक टीम का ऐलान नहीं किया है लेकिन दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व सेलेक्टर्स इस पर अपनी राय दे चुके हैं। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टीम संयोजन के बारे में खुलकर अपनी राय रखी।

रवि शास्त्री ने दी अहम सलाह

ईएसपीएनक्रिइंफो से बातचीत में रवि शास्त्री ने बताया कि टीम इंडिया के लिए यह बेहद अहम है कि उनके टॉप सात बल्लेबाजों में से कम से कम तीन बाएं हाथ के बल्लेबाज हो। शास्त्री के मुताबिक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अलावा भी टीम इंडिया को दो और लेफ्टी बल्लेबाज की जरूरत है तभी वह सही संयोजन बना पाएंगे।

इशान किशन को टीम में देखना चाहते हैं रवि शास्त्री

शास्त्री ने युवा इशान किशन को बतौर विकेटकीपर पहली पसंद बताया है। वहीं उन्होंने अनुभवी संजू सैमसन को स्टैंड बॉय में रखने की बात कही। शास्त्री के मुताबिक इशान बीते 15 महीनों से टीम इंडिया के साथ हैं और वही सही विकल्प हैं। हालांकि इशान किशन की बल्लेबाजी क्रम को लेकर शास्त्री का मत कुछ और ही है। उनका कहना है कि इशान ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टॉप ऑर्डर में मौका दिया जाना चाहिए।

ऑलराउंडर्स दिलाएंगे टीम इंडिया को जीत

शास्त्री ने टीम में ऑलराउंडर की भूमिका को काफी अहम बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपनी टीम में दो ऑलराउंडर रखूंगा। अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन को स्टैंड बॉय में मौका दूंगा ताकि किसी कीपर को कुछ हो जाए तो वह आ सके।’ तेज गेंदबाजों को लेकर शास्त्री ने कहा, ‘अगर आप तेज गेंदबाजों की बात करेंगे तो आपको कम से कम चार ऐसे खिलाड़ी चाहिए। पंड्या के अलावा अगर बुमराह वापसी कर सकते हैं। मोहम्मद शमी वापस आते हैं तो शार्दुल ठाकुर के होते हुए सिराज बैकअप के तौर पर रहेंगे।’ पूर्व सेलेक्टर संदीप पाटिल और एमएसके प्रसाद से भी इससे सहमत दिखे।