नीदरलैंड्स की टीम अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत में खेलती हुई नजर आएगी। यह टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 क्वालिफायर के सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई करने वाली दसवीं टीम बनी है। नीदरलैंड्स ने गुरुवार को सुपर सिक्स मुकाबले में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हराकर यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज की थी।
नीदरलैंड ने जैसे ही वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया इस टीम के ऑलराउंडर तेजा निदामानुरु ने अपना सिर मुंडवा लिया। तेजा निदामानुरु ने इससे पहले वादा किया था कि अगर उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करती है तो वह गंजे होंगे। उन्होंने अब अपना वादा पूरा किया।
16 जून को ली थी प्रतिज्ञा, 6 जुलाई को मुंडवाया सिर
नीदलैंड्स के ऑलराउंडर तेजा ने 16 जून 2023 को कसम खाई थी कि अगर उनकी टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई करती है तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे। इसके बाद जैसे ही 6 जुलाई को उनकी टीम ने स्कॉटलैंड को हराकर टॉप -10 में जगह बनाई उन्होंने सिर मुंडवा लिया। हालांकि स्कॉटलैंड के खिलाफ तेजा का बल्ला नहीं चला था।
तेजा ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक चौके की मदद से11 गेंद पर 10 रन की पारी खेली थी। इस मैच में उनकी टीम के ऑलराउंडर बास जी लीडे ने 123 रन की पारी खेली और 5 विकेट भी लिए थे। उनकी इस ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर ही नीदलैंड्स को यह सफलता हासिल हुई थी।
आंध्र प्रदेश में हुआ था तेजा का जन्म
तेजा का जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था। वह अब नीदरलैंड्स की तरफ से क्रिकेट खेलते हैं। वह न्यूजीलैंड में आइलैंड की तरफ से घरेलू क्रिकेट भी खेल चुके हैं। साल 2021 तक वो एक वर्कफ्लो कंपनी में व्यवसाय विकास प्रबंधक थे। साथ ही वह नीदरलैंड्स के इंटरनेशनल स्टीफन मायबर्ग के साथ भी काम कर रहे थे।
उन्होंने वनडे में 31 मई 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और इसके बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 11 जुलाई 2022 को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ डेब्यू किया था। अब तक खेले 11 वनडे मैचों में उन्होंने एक शतक के साथ 269 रन बनाए हैं जबकि 6 टी20 मैचों में उन्होंने सिर्फ 110 रन बनाए हैं।
