ODI Ranking: भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी की वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई और तीसरे नंबर पर पहुंच गए। बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा रैंकिंग में अब रोहित शर्मा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के करीब आ गए जो अभी वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं।

रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर पहुंचे

रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार दो अर्धशतकीय पारी खेलने का फायदा मिला। इन दोनों मैचों में उन्होंने 134.06 की शानदार स्ट्राइक रेट से122 रन बनाए। 37 वर्षीय रोहित ने कोलंबो में वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 64 रनों की तेज पारी खेली, जिससे वह बुधवार को जारी ताजा अपडेट में वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। रोहित की कुल रेटिंग अंक 763 हो गई। रोहित शर्मा अब वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद बाबर आजम से 61 अंक ही पीछे हैं।

कुलदीप यादव चौथे नंबर पर आए

श्रीलंका के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में केवल 51 रन बनाने के बाद शुभमन गिल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, जबकि श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में 77 रन बनाने वाले भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में 35 स्थान ऊपर पहुंच गए। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव भी पांच पायदान ऊपर उठकर आईसीसी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 5 में वापस आ गए। कुलदीप ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 33 रन देकर 2 विकेट लिए थे, जिससे 29 वर्षीय यह खिलाड़ी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए।