श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 22 साल के ऑलराउंडर बेवोन जैकब्स को भी टीम में चुना है। न्यूजीलैंड टीम में चुने जाने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने बेवोन जैकब्स को बतौर ऑलराउंडर उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा था। बेवोन जैकब्स ने अब तक 9 टी20 मैच ही खेले हैं, लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है। बवोन जैकब्स ने 9 टी20 मैच में 33.50 के औसत और 188.73 के स्ट्राइक रेट से 134 रन बनाये हैं। हालांकि, गेंदबाजी में उन्हें अब तक आजमाया नहीं गया है।

मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज हैं बेवोन जैकब्स

बेवोन जैकब्स के प्रदर्शन की बात करें तो वह मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उनका 2023-24 सुपर स्मैश में प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने सुपर स्मैश टूर्नामेंट में कैंटरबरी किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई और 6 पारियों में 188.73 के स्ट्राइक रेट से 134 रन (सूची में कम से कम 50 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाज ही शामिल हैं) बनाए। वह स्ट्राइक रेट के मामले में डग ब्रेसवेल (202.02) के बाद दूसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे।

जैकब्स ने सुपर स्मैश में तब सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, जब डेब्यू करते हुए ऑकलैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड ए के तेज गेंदबाज सीन सोलिया और न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जिमी नीशम का ईडन पार्क आउटर ओवल में सामना किया था और 20 गेंद पर 42 रन बनाये थे। बेवोन जैकब्स का जन्म दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ था। जब वह लगभग तीन साल के थे, तब उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट कर गया था।

फर्स्ट क्लास डेब्यू में खेली थी 75 और 79 रन की पारियां

बेवोन जैकब्स ने कैंटरबरी के लिए खेलते हुए सीनियर टी20 और लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू किया। उससे पहले वह ऑकलैंड का हिस्सा थे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू मैच में ऑकलैंड की ओर से खेलते हुए वेलिंगटन के खिलाफ 75 और 79 रन की पारियां खेली थीं। वेलिंगटन की टीम में लोगन वैन बीक और लियाम डडिंग जैसे शानदार गेंदबाज शामिल थे।

लोगन वैन बीक और लियाम डडिंग प्लंकेट शील्ड 2024/25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 10 गेंदबाजों में शामिल हैं। बेवोन जैकब्स के नाम एक टी20 शतक (134 रन) भी है। 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने क्वींसलैंड टी20 मैक्स 2023-24 प्रतियोगिता के अंतिम दिन साउथ ब्रिस्बेन के लिए टूमबुल के खिलाफ 40 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था।

ये है श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टी20 और वनडे इंटरनेशनल टीम

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फॉल्क्स (केवल टी20 इंटरनेशनल), मिच हे, मैट हेनरी, बेवोन जैकब्स (केवल टी20 इंटरनेशनल), टॉम लैथम (केवल वनडे इंटरनेशनल), डेरिल मिचेल, विल ओ’रुर्के (केवल वनडे इंटरनेशनल), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, टिम रॉबिन्सन (केवल टी20 इंटरनेशनल), नाथन स्मिथ और विल यंग (केवल वनडे इंटरनेशनल)।

बता दें कि टीम के ऐलान के साथ ही मिचेल सैंटनर का पूर्णकालिक व्हाइट-बॉल कप्तान के रूप में कार्यकाल शुरू हो गया। फरवरी 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय न्यूजीलैंड के अंतिम मैच हैं।

ये है न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका टी20 और वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 इंटरनेशनल: शनिवार 28 दिसंबर 2024: बे ओवल, माउंट माउंगानुई
  • दूसरा टी20 इंटरनेशनल: सोमवार 30 दिसंबर 2024: बे ओवल, माउंट माउंगानुई
  • तीसरा टी20 इंटरनेशनल: गुरुवार 2 जनवरी 2025: सैक्सटन ओवल, नेल्सन
  • पहला वनडे इंटरनेशनल: रविवार 5 जनवरी 2025: सेलो बेसिन रिजर्व, वेलिंगटन
  • दूसरा वनडे इंटरनेशनल: बुधवार 8 जनवरी 2025: सेडन पार्क, हैमिल्टन
  • तीसरा वनडे इंटरनेशनल: शनिवार 11 जनवरी 2025: ईडन पार्क, ऑकलैंड