NZ vs SA Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: पुणे का एमसीए ग्राउंड 1 नवंबर 2023, बुधवार को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के एक और महामुकाबले का गवाह बनेगा। टूर्नामेंट के 32वें मैच में न्यूजीलैंड की भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। अंक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान की यह दोनों टीमें सेमीफाइनल में जाने की प्रबल दावेदार हैं। दक्षिण अफ्रीका 6 में से 5 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 6 में से 4 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।
जीत की हैट्रिक लगा चुकी है दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड अपने पिछले दोनों मैच हारी है। पहले भारत ने और फिर ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया था। वहीं दक्षिण अफ्रीका जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। नीदरलैंड्स से हारने के बाद अफ्रीकी टीम एक भी मुकाबला अभी तक नहीं हारी है। पुणे के एमसीए ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है, लेकिन जीत तो किसी एक की होगी और ऐसे में पिच और मौसम का मिजाज जान लेना दोनों टीमों के लिए बहुत जरूरी है।
न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट
पुणे की पिच की बात करें तो यह काली मिट्टी से बनी हुई पिच है। काली मिट्टी की बनी पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद देती है। इस पिच पर बाउंस काफी ज्यादा होता है। ऐसे में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को इस पिच से अच्छा फायदा मिलता है और यह अभी तक देखने को भी मिला है। इस पिच पर विश्व कप 2023 के दो मैच खेले जा चुके हैं और दोनों मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था तो वहीं अफगानिस्तान ने श्रीलंका को भी 7 विकेट से हराया।
बारिश की कोई संभावना नहीं
पुणे की पिच पर खेले गए पिछले 9 मैचों में 6 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ही जीती है। यह पिच बल्लेबाजी के लिए भी बेहतर है, लेकिन रन चेज करते हुए इस पिच पर जीत के चांस ज्यादा रहते हैं। अब बात करें मौसम की तो पुणे में बारिश के दूर-दूर तक कोई चांस नहीं हैं। तापमान भी 26 डिग्री से लेकर 33 डिग्री के बीच रहेगा। शाम के वक्त ओस की भूमिका काफी अहम हो सकती है।
न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमें जून 2019 के बाद आमने-सामने होंगी। आखिरी बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला 2019 विश्व कप में ही खेला गया था। वहां न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से हरा दिया था। उससे पहले 2017 में इन दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था। वहां साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों के बीच 71 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से न्यूजीलैंड ने 25 और साउथ अफ्रीका ने 41 जीते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 8 मैच हुए हैं जिसमें से न्यूजीलैंड ने 6 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 जीते हैं।