दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड गई साउथ अफ्रीका की टीम का आगाज काफी बुरा और शर्मनाक रहा। पहले टेस्ट के पहले दिन तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने अपने घरेलू मैदान हेगले ओवल में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 95 रनों पर ही समेट दिया। हेनरी ने 23 रन देकर सात विकेट अपने नाम किए। वहीं साउथ अफ्रीका की टीम 90 साल बाद 100 के अंदर टेस्ट की एक पारी में सिमटी।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कप्तानी करते हुए पहली बार टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसे उनके गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित किया। पारिवारिक कारणों से बाहर ट्रेंट बोल्ट की जगह टीम में शामिल किए गए हेनरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नई गेंद संभाली। लंच तक ही साउथ अफ्रीका ने 44 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे जिसमें हेनरी ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
1932 में दोनो पारियों में 100 के अंदर हुई थी ऑल आउट
आपको बता दें कि इससे पहले साल 1932 में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मात्र 36 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। उसी टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम 45 रनों पर ढेर हो गई थी। इस तरह दोनों पारियों में साउथ अफ्रीका 100 का आंकड़ा नहीं पार कर पाई थी। यहां 90 साल बाद क्रास्टचर्च में प्रोटीज के नाम यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है।
साउथ अफ्रीका की टीम चाय के विश्राम से लगभग 25 मिनट पहले 49.2 ओवर में महज 95 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से जुबेर हमजा ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया। कीवी पेसर मैट हेनरी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले 93 रन पर चार विकेट था।
न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। पहले दिन ही मेजबानों ने 21 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है। दिन का खेल खत्म होने पर हेनरी निकोल्स 37 जबकि नील वैगनर दो रन बनाकर खेल रहे थे।
निकोल्स ने डेवोन कॉनवे (36) के साथ तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को साउथ अफ्रीका के स्कोर के पार पहुंचाया। अफ्रीका के लिए डुआने ओलीवर ने 36 रन पर दो विकेट झटके। उन्होंने डेवोन कॉनवे को बोल्ड करके इस साझेदारी को तोड़ा।
न्यूजीलैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 36 रन के स्कोर तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों लैथम (15) और विल यंग (08) के विकेट गंवा दिए। लैथम को ओलिवर ने बोल्ड किया जबकि यंग ने मार्को जेनसन (11 रन पर एक विकेट) की गेंद पर विकेटकीपर को कैच थमाया।