Kane Williamson century: न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में कीवी बल्लेबाज केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक शतक लगा लिया था और क्रीज पर मौजूद थे। इन दोनों खिलाड़ियों की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले दिन 2 विकेट पर 158 रन बना लिए थे।

एक तरफ जहां रचिन ने इस मैच की पहली पारी में अपना पहले टेस्ट शतक लगाया तो वहीं दूसरी तरफ केन ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक ठोक दिया। यही नहीं वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज गति से 30वां शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए और रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

केन विलियमसन ने तोड़ा रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कीवी टीम ने अपने दो विकेट 39 रन के स्कोर पर गंवा दिए, लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और रचिन रविंद्र ने मिलकर पारी को संभाल लिया और तीसरे विकेट के लिए नाबाद 219 रन की साझेदारी कर डाली। केन क्रीज पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 112 रन जबकि रचिन 118 रन बनाकर नाबाद थे। केन ने यह पारी 259 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से बनाए थे।

केन के टेस्ट करियर का यह 30वां शतक था और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 30 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर आ गए जहां पहले रिकी पोंटिंग थे। पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक 170 पारियों में लगाए थे जबकि केन विलियमसन ने यह कमाल 169 पारियों में ही कर दिया और उन्हें पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 30 शतक लगाने का कमाल सचिन तेंदुलकर ने किया था और उन्होंने यह उपलब्धि 159 पारियों में हासिल कर ली थी।

30 टेस्ट शतक की सबसे तेज पारी

159 पारी – सचिन तेंदुलकर
162 पारी – स्टीवन स्मिथ
167 पारी – मैथ्यू हेडन
169 पारी – केन विलियमसन
170 पारी – रिकी पोंटिंग