न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली। बे ओवल टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने 86 ओवर में 2 विकेट पर 258 रन बना लिए। केन विलियमसन 112 और रचिन रविंद्र 118 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी हो गई है। विलियमसन ने इस शतक के साथ पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ दिया।

केन विलियमसन का यह टेस्ट करियर में 30 शतक था। विराट कोहली और ब्रेडमैन के 29-29 शतक हैं। विलियमसन ने इस शतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडेन, जो रूट और वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर शिवनारायण चंद्रपाल की बराबरी कर ली। इन सभी खिलाड़ियों के 30-30 शतक हैं। वहीं रचिन रविंद्र का यह पहला टेस्ट शतक था। वह चौथा टेस्ट खेल रहे हैं।

विलियमसन और रविंद्र ने न्यूजीलैंड को संकट से उबारा

विलियमसन और रविंद्र की जोड़ी ने न्यूजीलैंड को संकट से उबारा। रविंद्र जब विलियमसन का साथ देने क्रीज पर आए तब न्यूजीलैंड का स्कोर 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 39 रन था। कीवी टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए थे। डेवोन कॉनवे 1 और टॉम लैथम 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विलियमसन और रविंद्र ने टीम को एक भी झटका नहीं लगने दिया और पूरे दिन बल्लेबाजी की।

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी

साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी की बात करें तो शेपो मोरकी ने 22 ओवर में 81 रन देकर 1 विकेट लिए। डेन पिटर्सन ने 22 ओवर में 59 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा किसी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला। प्रोटियाज टीम के बड़े खिलाड़ी एसए 20 खेल रहे हैं, ऐसे में दौरे पर अनुभवहीन टीम आई है। कप्तान नील ब्रांड समेत 6 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया।