न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 162 रन पर आउट हो गई। तीसरे दिन (6 फरवरी) को न्यूजीलैंड ने टेस्ट मैच पर पकड़ बना ली। हालांकि, कीवी टीम ने 349 रन बढ़त के बाद फॉलोऑन न देकर चौंका दिया। टेस्ट मैच में बाएं हाथ के स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। दोनों टीमों की पहली पारी मिलाकर 20 में से 11 विकेट बाएं हाथ के स्पिनर्स ने लिए हैं।

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। एक भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 45 रन बनाए। इसके अलावा डेविड बेडिंगहम ने 32, एडवर्ड मूर ने 23 और जुबेर हामजा ने 22 रन बनाए। कप्तान नील ब्रांड समेत छह बल्ले दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। इनमें से दो बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके।

बल्ले के बाद गेंद से चमके रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा था। उन्होंने 240 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट झटके। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और मिचेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए। वहीं काइस जेमीसन और रचिन रविंद्र ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान टिम साउदी को एक भी विकेट नहीं मिला।

बाएं हाथ के स्पिनर्स का जलवा

न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में रचिन रविंद्र के दोहरा शतक और केन विलियमसन के शतक की मदद से 511 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने 6 विकेट लेकर इतिहास रचा था। वह टेस्ट डेब्यू बतौर कप्तान सबसे सफल गेंदबाज बने। ब्रांड बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं। वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर और रचिन रविंद्र भी बाएं हाथ के गेंदबाज हैं। तीनों ने मिलकर 20 में से 11 विकेट झटके।