न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के कप्तान नील ब्रांड ने इतिहास रच दिया। ब्रांड अपने पहले टेस्ट मैच में ही कप्तानी कर रहे हैं। बे ओवल टेस्ट के दूसरे दिन ब्रांड ने कीवी टीम पर कहर बरपाया और 6 विकेट झटके। वह डेब्यू टेस्ट की एक पारी में बतौर कप्तान संयुक्त रूप से दुनिया के सबसे सफल गेंदबाज बन गए। 23 साल बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इंटरनेशनल मैच में 5 विकेट लिए।

IND vs ENG 2nd Test Day 4 Live Score Updates: Watch Here

नील ब्रांड ने 26 ओवर में 119 रन देकर 6 विकेट लिए। उन्होंने रचिन रविंद्र का बड़ा विकेट झटका। रविंद्र ने 240 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल को आउट किया। मिचेल ने 34 रन बनाए। उन्हें ग्लेन फीलिप्स का विकेट मिला। फीलिप्स ने 39 रन बनाए। इसके अलावा मैच हेनरी और टिम साउदी का विकेट झटका। हेनरी ने 9 गेंद पर 27 रन बनाए। साउदी खाता नहीं खोल पाए।

डेब्यू टेस्ट की एक पारी बतौर कप्तान सबसे सफल गेंदबाज

नील ब्रांड डेब्यू टेस्ट की एक पारी में बतौर कप्तान सबसे संयुक्त रूप से सफल गेंदबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के नेमुर रहमान ने भी बतौर कप्तान डेब्यू किया था। उन्होंने भारत के खिलाफ 6 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के चार्ल्स स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 1889 में पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। मैच में कुल 61 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

23 साल बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान ने इंटरनेशनल मैच में झटके 5 विकेट

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने 23 बाद इंटरनेशनल मैच में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए। इससे पहले यह करनामा 2001 में हुआ था। दिग्गज खिलाड़ी शॉन पोलाक ने बतौर कप्तान 5 विकेट झटके थे। हालांकि, गेंद से न्यूजीलैंड पर कहर बरपाने वाले नील ब्रांड बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। वह 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। काइल जेमीसन ने विकेट लिया।