वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में अपना तीसरा शतक लगाया। रचिन ने इस मैच में पहले 88 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और फिर उन्होंने 94 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 14 चौकों की मदद से 108 रन बनाए।
रचिन ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 8 मैचों में 74.71 की औसत के साथ 523 रन बनाए हैं जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक मौजूद है। रचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली अपनी शतकीय इनिंग के दम पर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं वह वर्ल्ड कप के एक सीजन में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज भी बने।
रचिन ने सचिन को पीछे छोड़ा
वर्ल्ड कप में 23 साल की उम्र में ही रचिन रविंद्र ने तीन शतक लगा दिए। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में पहले इंग्लैंड, फिर ऑस्ट्रेलिया और इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली। वनडे वर्ल्ड कप में 23 साल की उम्र में रचिन सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर ने 23 साल की उम्र में वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाए थे।
रचिन रविंद्र ने तोड़ा जो रूट का रिकॉर्ड
रचिन रविंद्र ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने 500 रन पूरे कर लिए और उन्होंने इस आंकड़े को 23 साल 351 दिन की उम्र में छूआ। अब रचिन वडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में 500 रन का आंकड़ा छूने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने जो रूट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 2019 में 28 साल और 185 दिन की उम्र में 500 रन बनाए थे। वहीं वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे कम उम्र में 500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है जिन्होंने 1996 में 22 साल 324 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।
विश्व कप के एक सीजन में 500 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
22 वर्ष 324 दिन – सचिन तेंदुलकर (1996)
23 वर्ष 351 दिन – रचिन रविंद्र (2023)
28 वर्ष 185 दिन – जो रूट (2019)
28 वर्ष 172 दिन – मार्टिन गप्टिल (2015)
28 वर्ष 335 दिन – केन विलियमसन (2019)