वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और इस टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ कीवी टीम ने50 ओवर में 6 विकेट पर 401 रन बनाए और न्यूजीलैंड की तरफ से रचिन रविंद्र ने 108 रन जबकि कप्तान केन विलियमसन ने बेहतरीन 95 रन की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी तेज गति से रन बनाए और अपनी टीम के स्कोर को 400 के पार पहुंचा दिया।

46 चौके लगाकर न्यूजीलैंड ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जमकर चौके और छक्के लगाए और पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब धुनाई हुई। पाकिस्तान के सबसे बेहतरीन गेंदबाजी शाहीन अफरीदी ने भी इस मैच में 10 ओवर में 90 रन दिए और वह वनडे वर्ल्ड कप के एक मैच में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज भी बन गए। वहीं इस टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज हारिस राउफ की भी खूब पिटाई हुई और उन्होंने भी 10 ओवर में 85 रन लुटा दिए। पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ इस मेच में कीवी बल्लेबाजों ने कुल 46 चौके और 8 छक्के लगाए। इन 46 चौकों के दम पर न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने कुल 46 चौके लगाए और अब कीवी टीम वर्ल्ड कप के एक मैच में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीम बन गई तो वहीं पाकिस्तान वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा चौके खाने वाली पहली टीम भी बन गई। इससे पहले किसी भी टीम ने एक पारी में वनडे वर्ल्ड कप में इतने चौके नहीं लगाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 6 चौके, रचिन रविंद्र ने 15 चौके, केन विलियमसन ने 10 चौके, डेरिल मिचेल ने 4 चौके, चैपमैन ने 7 चौके और ग्लेन फिलिप्स ने भी 4 चौके लगाए।