न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को शनिवार (5 अप्रैल) को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भी हरा दिया। इस तरह पाकिस्तान का क्लीन स्वीप हुआ और 2025 में मोहम्मद रिजवान की टीम का वनडे में खराब प्रदर्शन जारी रहा। माउंट माउंगानुई में गीली आउट फील्ड के कारण 42-42 ओवर के मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट पर 264 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 221 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड को 43 रन से जीत मिली।

न्यूजीलैंड के लिए कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 59 और राइज मारिउ ने 58 रन की पारी खेली। इसके अलावा डेरिल मिचेल ने 43 और हेनरी निकोलस ने 31 रन बनाए। पाकिस्तान के अकिफ जावेज ने 4 विकेट लिए। नसीम शाह को 2 विकेट मिले। फहीम अशरफ और सुफियान मुकीम को 1-1 विकेट मिले।

बाबर आजम का अर्धशतक बेकार

पाकिस्तान के लिए बाबर आजम 50 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 रन की पारी खेली। अब्दुल्लाह शफीक और तैय्यब ताहिर ने 33-33 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए बेन सीयर्स ने 5 विकेट लिए। जैकब डफी ने 2 विकेट लिए। माइकल ब्रेसवेल, मुहम्मद अब्बास और डेरिल मिचेल ने 1-1 विकेट लिए। इमाम उल हक को बल्लेबाजी के दौरान चोट लग गई। इसके कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप किया

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। 2025 में 56 दिन के अंदर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छठी बार हराया है। मोहम्मद रिजवान की टीम 2025 में जीत के लिए तरस गई है। उसे 9 में 7 वनडे में हार का सामना करना पड़ा है। 1 में जीत मिली है और 1 मैच बारिश से धुल गया था।

पाकिस्तान का 2025 में वनडे में प्रदर्शन

टीमपरिणामअंतरजगहदिन
न्यूजीलैंडहार78 रनलाहौर8 फरवरी 2025
साउथ अफ्रीकाजीत6 विकेटकराची12 फरवरी 2025
न्यूजीलैंडहार5 विकेटकराची14 फरवरी 2025
न्यूजीलैंडहार60 रनकराची19 फरवरी 2025
भारतहार6 विकेटदुबई (डीआईसीएस)23 फरवरी 2025
बांग्लादेशरद्दरावलपिंडी27 फरवरी 2025
न्यूजीलैंडहार73 रननेपियर29 मार्च 2025
न्यूजीलैंडहार84 रनहैमिल्टन2 अप्रैल 2025
न्यूजीलैंडहार43 रनमाउंट माउंगानुई5 अप्रैल 2025