PAK vs NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहली बार शाहीन अफरीदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने उतरेगी। इस सीरीज का पहला मैच 12 जनवरी को आकलैंड के इडन पार्क में खेला जाएगा। इस मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ओपनिंग नहीं बल्कि तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि कप्तान शाहीन अफरीदी ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे। अब इस सीरीज के पहले मैच से पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन ने बाबर आजम को अपनी टीम के लिए बड़ा थ्रेट करार दिया है।

बाबर आजम एक बड़ा खतरा हैं

बाबर आजम इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वह एक अर्धशतक तक नहीं लगा पाए थे और वह अपनी वापसी के लिए काफी तत्पर हैं। क्रिकेट पाकिस्तान डॉट कॉम ने विलियमसन के हवाले से कहा कहा हम जानते हैं कि बाबर आजम एक वर्ल्ड क्लास प्लेयर हैं और वह दुनिया के बेस्ट प्लेयर्स में से एक हैं। क्रिकेट में लगातार सुधार की संभावना होती है और यह रातोंरात नहीं होता है। हम जानते हैं कि वह एक बड़ा खतरा हैं जो कुछ भी करने में सक्षम हैं।

केन विलियमसन ने आगे कहा कि कंगारू टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज का जो रिजल्ट रहा असका टी20 सीरीज पर कोई असर नहीं होगा। पाकिस्तान लगातार दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक है और वह सभी परिस्थितियों में अच्छा खेलने में सक्षम हैं। उनके साथ खेलना हमारे लिए एक अच्छा मौका है और हम एक अच्छे सीरीज की अपेक्षा करते हैं। हमने पिछले विश्व कप से पहले एक ट्राई सीरीज खेली थी और पाकिस्तान ने वह जीता था और उस प्रतियोगिता में काफी आगे तक गए थे इसलिए हम जानते हैं कि वह एक टीम के रूप में कितने मजबूत हैं।