PAK vs NZ 1st ODI: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 29 मार्च से होगी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद इस सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 2 अप्रैल को हैमिल्टन के सेडन पार्क और फिर 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा।

इस वनडे सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान ने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी जिसमें मेहमान टीम को 4-1 से हार मिली थी। इस बार के बाद पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेगी। इस वनडे सीरीज में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में होगी।

पाकिस्तान की वनडे टीम में बाबर आजम भी होंगे तो वहीं न्यूजीलैंड की कप्तानी टॉम लैथम की जगह माइकल ब्रेसवेल करेंगे। टॉम लैथम हाथ में फ्रैक्चर की वजह से इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह टीम में हेनरी निकोल्स को शामिल किया गया था। पाकिस्तान ने इस वनडे सीरीज के लिए हारिस राऊफ को भी टीम में शामिल किया था जिन्होंने टी20 सीरीज में कीवी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। आइए अब जानते हैं कि पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वनडे सीरीज को भारत में कहां, कब और कैसे देख सकते हैं।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज कहां देख सकते हैं?

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के प्रसारण अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव, फैनकोड और प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी।

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3:30 बजे और स्थानीय समयानुसार सुबह 11:00 बजे शुरू होंगे।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम

मुहम्मद अब्बास, हेनरी निकोल्स, आदित्य अशोक, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मिच हे, निक केली, डेरिल मिचेल, विल ओरूर्के, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, विल यंग।

पाकिस्तान की वनडे टीम

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सुफियान मोकिम, तैयब ताहिर, हारिस राऊफ और उस्मान खान।