ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में रविवार (19 अक्टूबर) को भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। एक और दिग्गज खिलाड़ी वापसी को तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया। इसमें केन विलियमसन का नाम शामिल है। वह न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ खेले थे।
इसके अलावा नाथन स्मिथ की भी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद कीवी टीम में वापसी हुई। विलियमसन और स्मिथ चोट के कारण न्यूजीलैंड के घरेलू सत्र के शुरुआत में उपलब्ध नहीं थे। विलियमसन को मामूली समस्या थी। स्मिथ अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान लगी पेट की चोट से पूरी तरह से फिट हो गए हैं।
जैक फॉल्क्स को मौका
मिचेल सैंटनर टीम की कमान संभालेंगे, जिसमें 23 वर्षीय जैक फॉल्क्स एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। फॉल्क्स, जैकब डफी, काइल जैमीसन और मैट हेनरी के साथ तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम का भी हिस्सा हैं। ऑलराउंडर विकल्प में सैंटनर, स्मिथ, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रविंद्र शामिल हैं।
बल्लेबाजी और मजबूती होगी
विलियमसन की मौजूदगी से बल्लेबाजी और मजबूती होगी, जिसमें डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, रविंद्र, विल यंग और विकेटकीपर-बल्लेबाज टॉम लैथम शामिल हैं। मोहम्मद अब्बास (पसलियां), फिन एलन (पैर), लॉकी फर्ग्यूसन (हैमस्ट्रिंग), एडम मिल्न (टखना), विल ओ’रूर्के (पीठ), ग्लेन फिलिप्स (ग्रोइन) और बेन सियर्स (हैमस्ट्रिंग) चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
न्यूजीलैंड का स्क्वाड
मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फॉल्केस, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।