इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार (14 दिसंबर) को बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने डेरिल मिचेल को आउट करके दूसरा विकेट चटकाया। इसके साथ ही उनके टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट पूरे हो गए। जुलाई 2024 में डेब्यू करने वाले 6 फुट 2 इंच के इस तेज गेंदबाज ने महज 11 मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
गस एटकिंसन डेब्यू वाले साल में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए। ऑस्ट्रेलिया के टेरी एलडरमैन ने 1981 में 54 विकेट लिए थे। एटकिंसन ने पहला विकेट विल यंग के तौर पर लिया। इसके साथ ही डेब्यू वाले साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया।
कर्टली एम्ब्रोस को पीछे छोड़ा
इसके बाद डेरिल मिचेल को आउट करके वेस्टइंडीज के दिग्गज कर्टली एम्ब्रोस को पीछे छोड़ दिया। डेब्यू वाले साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर भी शामिल हैं। उन्होंने 47 विकेट लिए हैं। इससे पहले एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट हासिल करने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन थे। उन्होंने 2017 में 55 विकेट लिए थे। गस एटकिंसन के लिए साल शानदार रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले टेस्ट में हैट्रिक ली थी। इसके अलावा लॉर्ड्स में शतक भी जमा चुके हैं।
न्यूजीलैंड बैकफुट पर
न्यूजीलैंड की टीम सीरीज पहले ही हार गई है। तीसरे टेस्ट मैच में भी वह बैकफुट पर है। पहले दिन 75 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 245 रन बना लिए थे। कप्तान टॉम लैथम ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए। विल यंग ने 42 और केन विलियमसन ने 44 रन बनाए। मैथ्यू पॉट्स ने 3, गस एटकिंसन और ब्राइडन कार्स ने 2-2 विकेट लिए। टिम साउदी का यह आखिरी टेस्ट है। (पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें)