पिछले एक महीने में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ दो ऐसे किस्से हुए हैं जहां एक बार उसे क्रिकेट के ऐसे नियम की जानकारी मिली जिसके बारे में लोग काम जानते हैं वहीं दूसरी बार वह उसी का शिकार बन गया। जब उसे इन नियमों का फायदा मिला था तब वह काफी खुश नजर आए थे लेकिन देखना होगा कि अब जब उन्हें नुकसान उठाना पड़ा है तो वह क्या कहेंगे।
वर्ल्ड कप में एंजेलो मैथ्यूज को किया टाइम आउट
पहला किस्सा है वर्ल्ड कप का। छह नवंबर को बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से था। मैच के दौरान एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने आए तो उनका हेलमेट टूट गया था। वह समय पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में शाकिब अल हसन ने टाइम आउट की अपील की और मैथ्यूज को लौटना पड़ा। क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। तब शाकिब अल हसन ने कहा था कि सबकुछ नियमों के अधीन था।
मुश्फिकुर रहीम भी बने अजीब नियम का शिकार
दूसरा किस्सा है बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच ढाक पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के शुरुआती दिन एक अजीबोगरीब घटना में ‘क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने’ के लिए आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने। रहीम ने 41वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन की उछलती हुई गेंद का बचाव करने के बाद गेंद को रोकने के लिए अपना दायां हाथ उठाया। न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने अपील की और मैदानी अंपायर ने इसे टीवी अंपायर अहसान रजा को रेफर किया जिन्होंने रहीम को आउट किया।
यह है नियम
इस तरह से आउट होने को पहले ‘हैंडल द बॉल’ करार किया जाता था लेकिन 2017 में नियमों में बदलाव से इसे ‘क्षेत्ररक्षण में बाधा पहुंचाने’ की श्रेणी में डाल दिया गया। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत के खिलाफ 2001 में ‘हैंडलिंग द बॉल’ से आउट दिये जाने वाले अंतिम बल्लेबाज थे। रहीम 35 रन बनाकर बांग्लादेश के शीर्ष स्कोरर रहे जबकि मेजबान टीम 67 ओवर में 172 रन पर सिमट गयी।
भाषा इनपुट के साथ
