ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक रहा जिसमें मेहमान टीम को 3 विकेट से काफी संघर्ष करने के बाद जीत मिली। दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में कंगारू टीम को जीत के लिए 279 रन का टारगेट मिला था और टीम के 7 विकेट 220 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन और टीम के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने नाबाद 98 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी और इसके दम पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 0-2 से हार मिली। ।
क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी का प्रदर्शन भी शानदार रहा और वह जितने प्रभावशाली विकेट के पीछे रहे उतने ही विकेट के आगे भी दिखे। कैरी को दूसरी पारी में उनके नाबाद 98 रन की पारी के दम पर साथ ही बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। कैरी और कमिंस के बीच चौथी पारी में 8वें विकेट के लिए नाबाद 61 रन की साझेदारी हुई।
एलेक्स कैरी ने दूसरे टेस्ट में बनाए 100 से ज्यादा रन
एलेक्स कैरी ने दूसरे टेस्ट मैच में कंगारू टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई और चौथी पारी में 123 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली। वहीं पहली पारी में उन्होंने 14 रन बनाए थे यानी इस टेस्ट मैच में उनके बल्ले से कुल 112 रन निकले। वहीं उन्होंने विकेट के पीछे कमाल कर दिया और दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 कैच लपके।
कैरी ने एबी डिविलियर्स के 11 साल पुराने रिकॉर्ड की कर ली बराबरी
एलेक्स कैरी ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जिन पांच कीवी बल्लेबाजों का कैच लपका उनमें टॉम लेथम, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेट, ग्लेन फिलीप्स और मैट हेनरी शामिल थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने विकेट के पीछे टॉम लेथम, विल यंग, रचिन रवींद्र डेरिल मिचेल और न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउथी का कैच पकड़ा। इसके बाद अब एलेक्स कैरी किसी एक टेस्ट मैच में 100 से ज्यादा रन और 10 कैच पकड़ने के मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की बराबरी पर आ गए। कैरी से पहले एबी ने साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 100 से ज्यादा रन बनाए थे और विकेट के पीछे 10 कैच भी लपका था। इसके साथ ही कैरी ने एबी के इस 11 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली।
एक टेस्ट मैच में 100 रन और 10 कैच लेने वाले विकेटकीपर
एबी डिविलियर्स बनाम पाकिस्तान (2013)
एलेक्स कैरी बनाम न्यूजीलैंड (2024)